EPFO पेंशन: CPENGRAMS लाया है समाधान, अब ना हो परेशानी, होगा फटाफट काम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

EPFO पेंशन: CPENGRAMS लाया है समाधान, अब ना हो परेशानी, होगा फटाफट काम

EPFO


नई दिल्ली:जब कोई नौकरी करने वाला शख्स रिटामेंट हो जाता हैं, तो कई तरह के परेशानी आती है, जिससे आम समस्या तब आती है, जब पेंशन से जुड़ा कोई परेशानी आ जाती है। तो वही अगर आप यदि सीनियर सिटीजन हैं और पेंशन से जुड़ी किसी समस्या को लेकर परेशान हैं तो यहां पर जरुरी जानकारी को पढ़कर बताई गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

बुढ़ापे में जब कोई समस्या आ जाती हैं, तो लोगों के काम काज बंद हो जाते है। जिससे यहां पर अगर आप का EPFO में पैसा अटका है, जिससे यहां पर EPFO की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं, तो यहां पर CPENGRAMS पोर्टल पर कंप्लेन करा सकते हैं।

ऐसे चुटकियों में होगा काम

दरअसल यहां पर पेंशन अदालत में गृह मंत्रालय, रक्षा, वित्त विभाग, सीबीडीटी, सेना, आवास और शहरी, रेलवे और संस्कृति पेंशन के समास्यों का निस्तारण हो रहा है। जिससे यहां पर बताए गए महज 5 स्टेप फॉलो कर सीनियर सिटीजन पेंशन संबंधी कोई भी शिकायत का समाधान करा सकते हैं।

ऐसे दर्ज करें पेंशन कंप्लेन

  • सबसे पहले पेंशनर्स पोर्टल www.pensionersportal.gov.in पर जाएं।
  • जिसके बाद में यहां पर CPENGRAMS पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा। जिसमें इंडिविजुअल पेंशनर्स पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद में बताए गए प्रोसेस से आ रही समास्या की कंप्लेंट दर्ज करें।
  • अब यहां पर आप को हो रही समास्या की जानकारी देनी होगी।
  • शिकायत दर्ज करा कर आप यहां पर स्टेस्ट भी चेक कर सकते हैं।

जानिए क्या है CPENGRAMS पोर्टल

ईपीएफओ (EPFO) के सदस्यों से जुड़ी यह खास जानकारी आप के लिए है, जिससे इस संस्था ने CPENGRAMS पोर्टल बनाया हैं, जिसपर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यहां पर गृह मंत्रालय, रक्षा, वित्त विभाग, सीबीडीटी, आर्थिक मामलों के विभाग, पूर्व सैनिक कल्याण विभाग, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, रेलवे मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय आदि के मामले देखे जाते हैं।