EPFO Update: कर्मचारियों की हुई मौज, बुरे वक्त में निकाल सकते हैं पीएफ की पूरी रकम, जानें तरीका

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

EPFO Update: कर्मचारियों की हुई मौज, बुरे वक्त में निकाल सकते हैं पीएफ की पूरी रकम, जानें तरीका

EPFO Update


नई दिल्ली: अगर किसी प्राइवेट संस्था में जॉब करते हुए आपका पीएफ कट रहा है तो फिर अब बल्ले-बल्ले हो गई है। अगर आपके पीएफ अकाउंट में पैसा जमा हैं और निकालना चाहते हैं तो किसी बिना उलझन के यह सब काम आसानी से कर सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

आप फटाफट यह काम सिंपल तरीके से कर सकते हैं। निजी संस्थाओं में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी का एक हिस्सा पीएफ के रूप में ईपीएफओ अकाउंट में जाता है। कंपनी पीएफ इसलिए काटती है जिससे कर्मचारी का पैसा सब सेविंग हो जाए।

अगर आपके घर में कोई मुसीबत है पैसा निकालने की सोच रहे तो फिर टेंशन ना लें।आप घर बैठकर आराम से यह काम करवा सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। बस आपको इससे संबंधित नियमों को विस्तार से जानना होगा, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

जानिए किन परिस्थितियों में काम आती है रकम

कर्मचारियों को ईपीएफओ कई परिस्थितियों में पीएफ के पैसे को निकालने की सुविधा प्रदान करता है। आप जरूरत के हिसाब से पीएफ की रकम आसानी से निकाल सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए पीएफ के पैसों को आंशिक या पूरा विदड्रॉ कर सकते हैं।

कोविड-19 महामारी के दौरान जब लोगों के सामने आर्थिक परेशानियां आई तो ईपीएफ ने कोविड एडवांस की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके अलावा घर खरीदने घर की मरम्मत कराने और बच्चों की पढ़ाई बच्चों की शादी जैसे काम में पीएफ का पैसा सिंपल तरीके से निकाल सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपकी नौकरी चली जाए तो भी पीएफ का 75 फीसदी पैसा आराम से निकाला जा सकता है।

यहां से ऐसे निकालें पैसे

पैसा निकालने को ईपीएफओ के मेंबर पोर्टल पर विजिट करना होगा।

इसके बाद मेन्यू में सर्विसेज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद फॉर एम्पलॉइज पर क्लिक करना होगा।

फिर Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) को चुनना होगा।

फिर यूएएन और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।

फिर ऑनलाइन सर्विसेज में CLAIM (FORM-31, 19 & 10C) को चुनना होगा।

इसके बाद में आप बैंक अकाउंट नंबर को वेरिफाई करना होगा।

फिर Certificate of Undertaking को एक्सेप्ट करने की जरूरत होगी।

फिर Proceed for Online Claim ऑप्शन को क्लिक करने की आवश्यकता होगी।

आपको नए फॉर्म में I want to apply for के सामने ड्रॉपडाउन से PF ADVANCE (FORM – 31) सेलेक्ट करने की जरूरत होगी।

आपको पैसे निकालने का कारण और जरूरत की रकम बतानी होगी।

इसके तुरंत बाद चेकबॉक्स मार्क करते ही प्रोसेस पूरा करना होगा।

फिर बाद में स्टेटस चेक करने के लिए रेफरेंस नंबर को नोट करने की जरूरत होगी।