EPFO Withdrawal: अचानक कोई जरूरत पड़ने पर पीएफ का पैसा आ सकता है काम, ऑनलाइन ऐसे निकाले पीएफ का पैसा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

EPFO Withdrawal: अचानक कोई जरूरत पड़ने पर पीएफ का पैसा आ सकता है काम, ऑनलाइन ऐसे निकाले पीएफ का पैसा

EPFO Withdrawal


EPFO Withdrawal : आज के समय कभी भी किसी को जरुरत हो सकती है। जरुरतें लोगों को कभी बताकर नहीं आती हैं। आर्थिक परेशानियों से आपको कभी भी जूझना पड़ सकता है।

जैसे कि आपको घर खरीदना हो। बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसों की जरुरत हो या फिर नौकरी चली गई हो। ऐसे में आप पैसों के  लिए परेशान हो सकते हैं। बहराल यदि आप सैलरीड हैं तो आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरुरत नहीं है।

सैलरीड लोगों के लिए सबसे बड़ी सेफ्टी

बता दें हर सैलरीड सख्स का पीएफ कटता है इसे आप सैलरी स्लिप में चेक सकते हैं। आपकी सैलरी में ये एक जरुरी कंपोनेंट होता है।

इसके तहत हर महीने आप सैलरी का एक भाग ईपीएफओ के पास जमा होता है, जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का कंट्रीब्यूशन होता है। ये एक बड़ी सामाजिक सेफ्टी है, जो कि सैलरीड कर्मचारियों के लिए मुसीबतों में सहायता बनकर सामने आती है।

इन स्थितियों में पैसा आता है काम

EPFO काफी सारी परिस्थियों में पीएम के पैसे को निकालने की सुविधा देता है। आप जरुरत और परिस्थियों के हिसाब से पीएफ के पैसों को आंशिक या पूरा निकाल सकते हैं। कोविड-19 की बीमारी के समय जब लोगों के सामने आर्थिक परेशानियां आई तो EPFO ने इसकी सुविधा भी दी है।

उसके अलावा अगर आप घर खरीदने, घर की मरम्मत कराने, बच्चों की एजुकेशन, बच्चों की शादी आदि की जरुरतों के लिए पीएफ के पैसे निकासल सकते हैं।

नौकरी जाने पर भी कर सकते हैं विड्रॉल

EPFO में नौकरी जाने के बाद भी पीएफ से पैसा निकाल सकते हैं। यदि आप एक महीने से बेरोजगार हैं तो पीएफ के पैसे का एक भाग निकाल सकते हैं। इस स्थिति में कुल राशि का 75 फीसदी तक निकाला जा सकता है। वहीं दो महीने से ज्यादा बेरोजगार रहने की स्थिति में पीएफ का पूरा पैसा निकाला जा सकता है।

ऑनलाइन तरीके से पीएफ से पैसा निकालने का प्रोसेस

EPFO के मेंबर पोर्टल पर जाकर विजिट करें।

इसके बाद मैन्यू में सर्विसेज ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद फॉर एम्पलॉइज पर क्लिक करें।

अब आपको मेंबर यूएएन ऑनलाइन सर्विस का चुनाव करें।

अब आपको यूएएन और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा।

ऑनलाइन सर्विसेंज में क्लेम फॉर्म-31, 19 & 10C का चुनाव करें।

अब आपको बैंक खाता वेरिफाई करना होगा।

सर्टिफिकेट ऑफ अंडरटेकिंग को एक्सेप्ट करना है।

प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम वाले ऑप्शन को भी क्लिक करें।

नए फॉर्म में आई वांट टू क्लेम फॉर के सामने ड्रापडाउन से पीएफ एडवांस सेलेक्ट करें।

पैसों को निकालने का कारण और आवश्यकताओं की राशि को बताएं।

अब आपको चेकबॉक्स में मार्क करके प्रोसेस को कंप्लीट करना है।

इसके बाद स्टेट्स चेक करने के लिए रेपरेंस नंबर को नोट कर लें।