सस्ती से सस्ती कार भी इसके आगे मांग रही पानी, ऐसे हैं फीचर्स और इंजन कि दुनिया हुई दीवानी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

सस्ती से सस्ती कार भी इसके आगे मांग रही पानी, ऐसे हैं फीचर्स और इंजन कि दुनिया हुई दीवानी

pic


Best Compact SUV: भारतीय बाजार में एसयूवी कारों की तगड़ी डिमांड है. सस्ती एसयूवी के सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन नंबर वन बनी हुई है. हालांकि इससे एक सेगमेंट ऊपर, मिड साइज एसयूवी में हुंडई क्रेटा का जलवा बरकरार है. यह एक ऐसी एसयूवी है, जिसे लंबे समय से ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. क्रेटा को पहली बार 2015 में लॉन्च किया गया था, जबकि 2020 में इसे नए अवतार में लाया गया.

इसके बाद से इस एसयूवी की दीवानगी और बढ़ गई है. यह हुंडई की बेस्ट सेलिंग कार भी है. इस एसयूवी में आपको दमदार लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. खासकर, इसके ब्लैक कलर का अलग ही स्वैग है.

कीमत और वेरिएंट

यह 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है. हुंडई क्रेटा की कीमत 10.84 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.13 लाख रुपये के बीच है. इसे E, EX, S, S+, SX एक्जीक्यूटिव, SX और SX(O) समेत कुल 7 वेरिएंट में बेचा जाता है. इसका नाइट एडिशन केवल S+ और S(O) ट्रिम्स में उपलब्ध है. कंपनी इसे 6 मोनोटोन और एक डुअल-टोन कलर ऑप्शन में बेचा जाता है.

ऐसा है इसका लुक और फीचर्स

इस SUV में स्प्लिट LED हेडलैम्प्स, आगे और पीछे सिल्वर स्किड प्लेट्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स, C-पिलर के लिए कॉन्ट्रास्टिंग कलर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs दिए गए हैं.

फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो हेडलैंप, पावर्ड मिरर, चारों डिस्क ब्रेक, एम्बिएंट लाइटिंग, एक इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर, बोस साउंड सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑफर किए जाते हैं. इसमें ऑटो होल्ड, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी मिलता है.

इंजन और पावर

हुंडई क्रेटा दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 113bhp की पावर और 143.8Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. दूसरा इंजन 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन है, जो 113bhp और 250Nm का टार्क पैदा करता है. सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक, ISOFOX एंकरेज दिया गया है.