7-सीटर SUV खरीदने का मन है? ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन, बिक्री भी धाकड़ और कीमत भी बजट में!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

7-सीटर SUV खरीदने का मन है? ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन, बिक्री भी धाकड़ और कीमत भी बजट में!

Mahindra Scorpio


अगर आप निकट भविष्य में अपनी बड़ी फैमिली के लिए नई 7-सीटर एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। 

दरअसल, भारतीय ग्राहकों के बीच पिछले कुछ सालों से 7-सीटर एसयूवी खरीदने की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा बोलेरो और टाटा सफारी जैसी एसयूवी खूब पॉपुलर है। बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में भी शामिल है। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 बजट सेगमेंट वाली 7-सीटर एसयूवी के बारे में विस्तार से।

Mahindra Scorpio Classic

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर एसयूवी है। स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 130bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Mahindra Scorpio N

महिंद्रा स्कॉर्पियो N स्कॉर्पियो नेमप्लेट का तीसरा जनरेशन है। यह एसयूवी नए फीचर्स और अपग्रेडेड पावरट्रेन के साथ आता है। एसयूवी 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन, दोनों में उपलब्ध है। बता दें कि 7-सीटर स्कॉर्पियो N की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.85 लाख रुपये है। एसयूवी में पावरट्रेन के तौर पर आपको 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 203bhp की अधिकतम पॉवर और 380 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

Tata Safari

टाटा सफारी कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है। टाटा सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन है जो 170bhp की अधिकतम पॉवर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। टाटा जल्द ही सफारी का पेट्रोल वर्जन और EV वर्जन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

Hyundai Alcazar

हुंडई अल्काजार को आमतौर पर क्रेटा का 7-सीटर वर्जन समझ लिया जाता है। इस एसयूवी में ग्राहकों को दो इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है जो 160bhp की अधिकतम पॉवर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस है जो 116bhp की अधिकतम पॉवर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार का इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Mahindra Bolero

महिंद्रा बोलेरो लगभग दो दशकों से भारतीय मार्केट में बिक रही है। बोलेरो के मौजूदा संस्करण की कीमत 9.98 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 76bhp की अधिकतम पॉवर और 210Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।