Financial Works 31 March : टैक्सपेयर्स टैक्स बचाने के लिए इस महीने के अंदर-अंदर निपटा लें ये काम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Financial Works 31 March : टैक्सपेयर्स टैक्स बचाने के लिए इस महीने के अंदर-अंदर निपटा लें ये काम

pic


मार्च का महीना सभी के लिए काफी जरूरी है. मार्च में फाइनेंशियल ईयर खत्म होता है तो इस हिसाब से पैसों के लिहाज से यह महीना सभी के लिए जरूरी है. अगर आप भी टैक्स सेविंग करना चाहते हैं तो आपको कई कामों को 31 मार्च से पहले ही पूरा करना होगा. आइए आपको बताते हैं कि आपको किन कामों को आने वाले 31 दिनों में पूरा करना है-

पीएम वय वंदना योजना

अगर आप भी इस सरकारी योजना में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो यह आपके पास आखिरी मौका है. यह स्कीम 60 साल के लोगों के लिए काफी फायदेमंद है. इसमें सरकार की तरफ से पेंशन मिलती है. सरकार ने बताया है कि यह स्कीम 31 मार्च 2023 के बाद खत्म हो जाएगा तो आप इसमें मार्च महीने में पैसा लगा सकते हैं. फिलहाल इस स्कीम को जारी रखने के लिए सरकार की तरफ से कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.

पैन को करें आधार से लिंक

आपके पास में सिर्फ 31 मार्च तक पैन को आधार से लिंक करने का मौका है. बता दें इसके लिए आपको लेट फीस चुकानी होगी, लेकिन आप इसे 31 तारीख तक लिंक करा लें वरना आप इनकम टैक्स भी नहीं भर पाएंगे.

टैक्स प्लानिंग के आखिरी मौका

बता दें फाइनेंशियल ईयर में टैक्स बचाने की प्लानिंग करने का आपके पास आखिरी मौका है. इसके बाद में अगर आप किसी भी टैक्स सेविंग्स स्कीम में निवेश करते हैं तो उस पर आपको डिडक्शन का फायदा नहीं मिलेगा. आप पीपीएफ, एनपीएस, सुकन्या समृद्धि जैसी कई स्कीमों में पैसा लगा सकते हैं.

इंश्योरेंस पॉलिसी में करें निवेश

बता दें सालाना 5 लाख रुपये से ज्यादा प्रीमियम वाली एलआईसी पॉलिसी पर अब टैक्स छूट का फायदा नहीं मिलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में बजट में जानकारी दी थी. बता दें यह नियम 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी.

म्यूचुअल फंड स्कीम

अगर आपने अभी तक म्यूचुअल फंड स्कीम में नॉमिनेशन नहीं किया है तो आप यह काम भी 31 मार्च तक पूरा कर लें. फंड हाउसेज ने सभी निवेशकों से यह अपडेट करने को कहा है. अगर आप नॉमिनेशन नहीं करते हैं तो आपका म्यूचुअल फंड फोलियो फ्रीज हो जाएगा तो आप इस काम को भी 31 मार्च तक पूरा कर लें.