Fixed Deposit Hike : 444 दिनों की FD पर ये बैंक दे रहा है धमाकेदार ब्याज, ग्राहक फटाफट कर रहे हैं इन्वेस्ट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Fixed Deposit Hike : 444 दिनों की FD पर ये बैंक दे रहा है धमाकेदार ब्याज, ग्राहक फटाफट कर रहे हैं इन्वेस्ट

pic


पब्लिक सेक्टर के बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposits) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने दो करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में इजाफा किया है.

रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफे के बाद से देश के प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को आकर्षक बनाने के लिए ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. इंडियन ओवरसीज बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर नई ब्याज दरें 10 फरवरी से लागू हैं.

444 की FD स्कीम

इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 444 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक अब अधिकतम सात फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखेगा. वहीं, 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.75 फीसदी का ब्याज मिलता रहेगा.

FD पर ब्याज दरें

91 दिनों से 179 दिनों के डिपॉजिट पर IOB ने ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट्स (BPS) का इजाफा किया है. बैंक ने इस अवधि की FD के लिए ब्याज दर को 4.20 फीसदी से बढ़ाकर 4.30 फीसदी कर दिया है. वहीं, 180-269 दिनों की डिपॉजिट पर ब्याज दर अब बढ़कर 4.85 फीसदी से 4.95 फीसदी हो गई है.

3 साल की FD पर ब्याज दर

270 दिनों से एक वर्ष में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर अब 5.35 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. दो वर्षों (444 दिनों के अलावा) में मैच्योर होने वाली FD पर अब 6.45 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

444 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा, जबकि 2 साल से 3 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर अब 6.40 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) तीन साल और उससे अधिक की अवधि के जमा पर 6.50 फीसदी की ब्याज देना जारी रखेगा.

सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज

IOB टैक्स सेवर डिपॉजिट ब्याज दरें आम जनता के लिए 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 7 फीसदी पर बनी रहेंगी. इंडियन ओवरसीज ने बैंक वरिष्ठ नागरिक को 0.50% की अतिरिक्त दर और अति वरिष्ठ नागरिक को 0.75% की अतिरिक्त ब्याज दर देना जारी रखा है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इस वजह से लोन महंगे हो गए हैं.