60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपये मासिक पेंशन पाएं, जाने डिटेल्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपये मासिक पेंशन पाएं, जाने डिटेल्स

 Atal pension yojana

Photo Credit: upuklive


Atal Pension Scheme Details: अपने आने वाले कल के लिए सेविंग करना काफी जरुरी है। क्योंकि कब क्या जरूरत पड़ जाए ये बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता है। मुश्किलें आपको 60 साल की आयु होने पर होती हैं। 

असल में ये ऐसा समय होता है जबक कोई शख्स अपने काम से रिटायरमेंट ले लेता है। ऐसे में अगर आपके पास कोई टेंशन नहीं तो आर्थिक रुप से समस्या हो सकती है। इसीलिए आप चाहें तो अपनी पेंशन की व्यवस्था भी कर सकते हैं।

आपको बता दें आप अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) के द्वारा आर्थिक रुप से सक्षम हो सकते हैं। अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) की सहायता से आप पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं। अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) एक सरकारी योजना है।

इसको भारत सरकार के द्वारा चलाया जाता है। देश का कोई भी नागरिक इस स्कीम का लाभ उठा सकता है। चलिए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं कि योजना के तहत आपको हर महीने कितनी पेंशन (Pension) प्राप्त हो सकती है।

Atal Pension Scheme की डिटेल

आपको बता दें अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) को भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत 60 साल के बाद पेंशन प्राप्त होने लगती है। यानि कि आपको 60 साल तक निवेश करना होता है। यें पेंशन आपके निवेश के हिसाब से प्राप्त होती है।

Atal Pension Scheme का लाभ कौन उठा सकता है?

अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) की पात्रता की बात करें तो इस स्कीम का लाभ सिर्फ वह लोग उठा सकते हैं जो कि भारत के निवासी हैं। इसके साथ में जिनके पास सेविंग खाता है। वहीं योजना में आवेदन करने की आयु 18 साल से 40 साल तय की गई है।

अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) के लाभ

अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) में अगर आप 18 साल की आयु में करते हैं। 18 साल होने पर हर महीने 210 रुपये का निवेश करते हैं तो आपके 60 साल होने के बाद मंथली 5 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त होने लगती है। वहीं यदि आप अलग-अलग आयु के हिसाब से निवेश करते हैं तो आपको अलग लाभ प्राप्त होता है।

अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) में आवेदन

वहीं आवेदन करने की बात करें तो आपको सबसे पहले पास की बैंक शाखा में जाना होगा। इसके बाद योजना से जुड़े अधिकारी से मुलाकार करनी होगी उस अधिकारी से योजना से जुड़ने के लिए बात बतानी होगी। इसके बाद बैंक अधिकारी आपका फॉर्म फिल कर आवेदन कर देता है। इसके बाद आपको प्रीमियम का चुनाव करना होगा। इसके बाद आपको एक स्लिप मिलेगी और आपका आवेदन पूरा हो जाता है।