बेहतरीन माइलेज देने वाले स्कूटर को राखी के त्योहार पर करें बहन को गिफ़्ट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

बेहतरीन माइलेज देने वाले स्कूटर को राखी के त्योहार पर करें बहन को गिफ़्ट

Best Hatchback : इस राखी पर अपनी बहन को आप एक ऐसा तोहफा दीजिये जिसका इस्तेमाल वो सारी उम्र करे, अपनी बहन को आप ये दमदार गाडी गिफ्ट कर सकते हैं, ये 36 KMPL की माइलेज देती है | आइये जानते हैं इसके बारे में

Best Hatchback : इस राखी पर अपनी बहन को आप एक ऐसा तोहफा दीजिये जिसका इस्तेमाल वो सारी उम्र करे, अपनी बहन को आप ये दमदार गाडी गिफ्ट कर सकते हैं, ये 36 KMPL की माइलेज देती है | आइये जानते हैं इसके बारे में 


रक्षाबंधन में अब कुछ ही समय बाकि रह गया है. आप भी अपनी बहन को कुछ हटकर गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे होंगे. गिफ्ट भी ऐसा जो उसके हमेशा काम आए और हर परेशानी से उसे दूर रखते हुए सुरक्षा भी करे. अब ऐसे में यदि आप गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज हैं तो इसका समाधान हमारे पास है. आप अपनी बहन को एक बेहतरीन कार गिफ्ट कर सकते हैं जो उसकी हमेशा सुरक्षा भी करेगी और परिवार के काम भी आएगी. अब कार का नाम सुनने के बाद सभी लोगों के मन में पहला ख्याल बजट का आता है. फिर भविष्य में कार पर होने वाला खर्च भी. लेकिन हमने आपके लिए जिस कार को चुना है उसे आप बिना किसी डाउनपेमेंट के आसान किस्तों में खरीद सकते हैं. साथ ही इस कार का माइलेज कई मोटरसाइकिलों से भी ज्यादा है. इस कार में आपकी बहन सुरक्षित भी रहेगी और आपका खर्च भी ज्यादा नहीं आएगा.

यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी सिलेरियो (Celerio) की. मारुति की बेहतरीन हैचबैक में से एक सिलेरियो आपको पेट्रोल और सीएनजी के वेरिएंट में मिल जाएगी. कार में के सीरीज का 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है. आइये जानते हैं इस कार की खासियत और कैसे आप इसे फाइनेंस पर ले सकते हैं.

कितना है माइलेज
सिलेरियो का इंजन पेट्रोल पर 67 बीएचपी की पावर जनरेट करता है, वहीं इसका मैक्सिमम टॉर्क 89 एनएम का है. कार आपको 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलती है. कार पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा माइलेज देती है. वहीं इसके सीएनजी वेरिऐंट की बात की जाए तो ये 36 किलोमीटर प्रति क‌िलो तक का माइलेज देता है. हालांकि सीएनजी पर कार की पावर कुछ कम हो जाती है और ये 56 बीएचपी जनरेट करती है और इसका मैक्सिमम टॉर्क 82 एनएम का आता है.

फीचर्स भी शानदार
कार के फीचर्स की बात करें तो 7 इंच का टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, पैसिव कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी जैसी सुविधाएं शामिल हैं. सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल रहे हैं.

कैसे होगा फाइनेंस
सिलेरियो की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो ये 5.37 लाख से 7.14 लाख रुपये के बीच उपलब्‍ध है. यदि आप इसका बेस मॉडल खरीदते हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत 5,90,316 रुपये बैठेगी. यदि आप 8 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए इस राशि पर कार लोन लेते हैं तो इसकी महीने की किस्त 9,201 रुपये आएगी. इस लोन राशि पर आप इंट्रेस्ट के तौर पर 1,82,551 रुपये चुकाएंगे और कुल राशि 7 साल में 7,72,867 रुपये होगी. सिलेरियो पर लगभग सभी बैंक और एनबीएफीसी फाइनेंस कर रहे हैं. हालांकि लोन आपके क्रेडिट स्कोर और फाइनेंशियल कंडीशन को देखने के बाद बैंक अपनी शर्तो पर ही देते हैं.