Gold Price Today: औंधे मुंह चित हुई सोने की कीमत, खरीदारी को उमड़ी लोगों की भीड़, जानें ताजा रेट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Gold Price Today: औंधे मुंह चित हुई सोने की कीमत, खरीदारी को उमड़ी लोगों की भीड़, जानें ताजा रेट

gold


अगर आपका बजट कम है और आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है। आप बहुत कम रुपये खर्च कर सोना खरीद सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

वैसे अब अब देश के सभी हिस्सों में शादियों की बेला चल रही है, जिसके चलते सर्राफा बाजारों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी जा रही है। अगर आपने सोना नहीं खरीदा तो फिर पछताना पड़ सकता है।

कीमत हाई लेवल रेट से करीब 3,000 रुपये कम में चल रही है। जानकारों के मुताबिक, अगर आपने अब जल्द सोना नहीं लिया तो आने वाले दिनों में कीमतों में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है, जिनके लिए यह सुनहरा अवसर है।

वहीं, एक बार फिर सोने के रेट में 217 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से गिरावट दर्ज की गई। चांदी का प्राइस भी 10 रुपये प्रति किलो की दर से मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है।

सोना गिरकर 56400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65800 रुपये प्रति किलो के करीब बिकता नजर आया है। इससे एख दिन पहले सोना 426 रुपये प्रति 10 ग्राम की महंगा होकर 56601 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड करता दिखाई दिया था।

वहीं, मंगलवार को भी चांदी के भाव में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही 10 रुपये की मामूली बढ़ोतरी के साथ 65770 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई।

बीते कारोबारी दिन चांदी 1260 रुपये के इजाफे के साथ 65760 रुपये प्रति किलो के स्तर पर दर्ज किया गया था।

बाजार में फटाफट जानिए 24 से 14 कैरेट सोने का रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के रेट में अब उथल-पुथल का दौर जारी रहने से लोगों के माथे पर सिकुड़न दिखाई दे रही है। वहीं, 24 कैरेट वाला सोना 217 रुपये कम होकर 56384 रुपये दर्ज किया गया।

23 कैरेट वाला सोना 216 रुपये कम होकर 56158 पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही 22 कैरेट वाला सोना 199 रुपया सस्ता होकर 51648 रुपये देखने को मिला।

वहीं, 18 कैरेट वाला सोना 163 रुपया सस्ता होकर 42288 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 127 रुपये कम हुआ और 32985 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

फटाफट मिस्ड कॉल जानिए सोने का ताजा रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको रेट की जानकारी प्राप्त करनी होगी। आपको सोने की ताजा जानकारी प्राप्त करने के लिए कहीं धक्के खाने की जरूरत नहीं है।

आप बहुत आराम से घर बैठे सोने के रेट की जनकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी।

इसके बाद आपको एसएमएस के जरिए रेट्स की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। साथ ही अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि अगर घर में किसी भी सदस्य की शादी है और आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर अब बिल्कुल भी देर नहीं करें।

आप बहुत आराम से सोना खरीदकर घर ला सकते हैं। अगर आपने किसी वजह से सोना खरीदने में लेटलतीफी की तो पता नहीं किस दिन दाम सातवें आसमान पर पहुंच जाएं।