Gold Price Today : गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में फिर आई कमी, जानिए 24 कैरेट सोने का भाव

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Gold Price Today : गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में फिर आई कमी, जानिए 24 कैरेट सोने का भाव

Gold Price Today

Photo Credit: upuklive


देश में सोने और चांदी की कीमतों (Gold Rate Today) में लगातार ही बदलाव देखने को मिल रहा है। 

सोने के दाम में उतार – चढ़ाव (gold Price Falls) जारी है। सोना कभी महंगा तो कभी सस्ता होता हुआ नजर आ रहा है। यदि आप सोने खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है।

हम ऐसे इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोने के दाम में आज यानी 23 मई को भारी गिरावट देखने को मिली है। आज 24 कैरेट गोल्ड के रेट में कल के मुकाबले 1289 रुपये तक की कमी देखने को मिली है।

पिछले कुछ दिनों में रिकॉर्ड तेजी के बाद गोल्‍ड लगभग 75 हजार के करि पहुंच गया था, मगर आज गुरुवार को सोने के रेट में गिरावट के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। सोना के दाम में कम होने के बाद 72,791 पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं चांदी के दाम में भी आज (Silver Price) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि आज क्या चल रहा सोने का भाव:-

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज यानी 23 मई की सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत 72500 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होने के बाद पहुंच गया है, जबकि, कल शाम तक सोने की कीमत 73783 रुपये थी।

वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोने के रेट आज सुबह कम होने के बाद 66677 रुपये प्रति तोला बिकता हुआ दिख रहा है, जो कल शाम तक 67,857 रुपये था।
इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के रेट सुबह में कम होने के बाद 54,593 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं, जबकि बीते दिनों 55560 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किये गए थे।

वहीं, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम आज 42583 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं, जबकि कल शाम तक 43337 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत आज कम होने के बाद 89410 रुपये पहुंच गई है, जो कल तक 92886 रुपये थी।

बता दें कि शहरों में जीएसटी लगने के बाद गोल्ड के भाव आईबीजेए से काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट पूरे भारत में सर्वमान्य हैं, मगर इनमें जीएसटी शामिल नहीं होती है। गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से अधिक बढ़ जाते हैं।