Gold Silver Price 14 Nov 2023: आज सोने ने दिखाया अपना रंग, चांदी के भी बढ़े भाव; जाने आज के रेट्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Gold Silver Price 14 Nov 2023: आज सोने ने दिखाया अपना रंग, चांदी के भी बढ़े भाव; जाने आज के रेट्स

gold


Gold-Silver Price 14 November: आज सर्राफा बाजारों में सोना एक बार फिर 60000 के पार चला गया है। चांदी के रेट में 551 रुपये की उछाल के बावजूद यह 70000 के नीचे है। सोमवार 14 नवंबर को 24 कैरेट सोना 179 रुपये महंगा होकर 60071 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला जबकि, चांदी के भाव में भी 551 रुपये प्रति किलो की उछाल दर्ज की गई।

यह 69400 रुपये प्रति किलो पर खुली। सोना अब अपने ऑल टाइम हाई 61739 रुपये से 1668 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी 5 मई के रेट की तुलना में करीब 7500 रुपये सस्ती है।

आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। 

23 कैरेट गोल्ड के जीएसटी समेत रेट

आईबीजेए के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड 59791 रुपये के रेट से खुला। इस पर 3 फीसद जीएसटी लगेगा। यानी इस रेट में अभी 1793 रुपये और जुड़ेगा। जीएसटी समेत 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 61584 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इस पर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा अभी ऐड नहीं है।

18 और 22 कैरेट सोने का भाव

22 कैरेट सोने का भाव आज 55025 रुपये पर पहुंच गया है। तीन फीसद जीएसटी यानी 10 ग्राम सोने पर 1650 रुपये और जुड़ेगे। जीएसटी के साथ यह 56675 रुपये हो गया है। जबकि, 18 कैरेट सोने का दाम अब 45053 रुपये पर पहुंच गया है। इस पर 1351 रुपये जीएसटी का चार्ज लगने के बाद आपको 46404 रुपये का पड़ेगा।

35142 रुपये में 10 ग्राम सोना

14 कैरेट गोल्ड अब 35142 रुपये पर पहुंच गया है। इसपर 1054 रुपये जीएसटी जोड़ लें तो यह 36196 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, चांदी पर अब 2098 रुपये जीएसटी लगेगा। एक किलो चांदी के लिए 72049 रुपये चुकाने पड़ेंगे।