Gold-Silver Rate 13 Nov 2023: दिवाली के बाद सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, देखें आज के ताज़ा भाव

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Gold-Silver Rate 13 Nov 2023: दिवाली के बाद सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, देखें आज के ताज़ा भाव

gold

Photo Credit: upuklive


Gold-Silver Price 13 November: धनतेरस-दिवाली के बीतते ही सोने-चांदी के भाव गिर गए। आज सर्राफा बाजारों में सोना 60000 और चांदी 70000 के नीचे आ गई है। सोना जहां 322 रुपये सस्ता हुआ है, वहीं चांदी 1016 रुपये सस्ती होकर खुली। आज यानी सोमवार 13 दिसंबर को 24 कैरेट सोना 322 रुपये सस्ता होकर 59945 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला जबकि, चांदी के भाव में भी 1016 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। यह 69400 रुपये प्रति किलो पर खुली। सोना अब अपने ऑल टाइम हाई 61739 रुपये से 1821 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी 5 मई के रेट की तुलना में करीब 8000 रुपये सस्ती है।

आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। 

आईबीजेए के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड आज 59678 रुपये पर खुला। इस पर 1790 रुपये प्रति 10 ग्राम जीएसटी लगेगा। जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 61468 रुपये रह गई है।

22 कैरेट सोने का भाव आज 54885 रुपये है। तीन फीसद जीएसटी के हिसाब से 1646 रुपये के साथ यह 56531 रुपये हो गया है। 18 कैरेट सोने का दाम 44939 रुपये पर आ गया है। इस पर 1348 रुपये जीएसटी लगेगा यानी इस सोने की कीमत अब 46287 रुपये हो गई है।  

आगे क्या होगा भाव

विशेषज्ञों के मुताबिक हमास-इजरायल युद्ध से जो स्थिति बनी है, उसमें गोल्ड के रेट बढ़ने तय हैं। अगर यह युद्ध आगे भी जारी रहा तो सोने के रेट बढ़ेंगे और अगर किसी वजह से यह संघर्ष थम गया तो फिर से रेट नीचे आएंगे।