खुशखबरी! FD पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस प्राइवेट बैंक ने निवेशकों को दी सौगात

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

खुशखबरी! FD पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस प्राइवेट बैंक ने निवेशकों को दी सौगात

Fixed Deposit


बदलाव के बाद इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) आम ग्राहकों को 3.50 फीसदी से लेकर अधिकतम 7.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है. 

जुलाई का महीना शुरू होते ही देश के कई बैंकों ने अपनी एफडी दरों (FD Rate) में बदलाव किया है. इसी कड़ी में प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने यह बजलाव 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर किया है.

अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit rate) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको इंडसइंड बैंक की नई ब्याज दरों पर एक नजर डाल लेनी चाहिए.

बदलाव के बाद इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) आम ग्राहकों को 3.50 फीसदी से लेकर अधिकतम 7.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बैंक आम ग्राहकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी का ज्यादा ब्याज दे रहा है.

बैंक की ओर से बदलाव के बाद वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को अधिकतम 8.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. ये नई दरें 3 जुलाई, 2024 से प्रभावी हो चुकी हैं.

इंडसइंड बैंक की एफडी दरें

  • 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी (FD Rates) पर ब्याज- 3.50 फीसदी
  • 31 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज- 3.75 फीसदी
  • 46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज- 4.75 फीसदी
  • 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज- 4.75 फीसदी
  • 91 से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज- 4.75 फीसदी
  • 121 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज- 5 फीसदी
  • 181 से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज- 5.85 फीसदी
  • 211 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज- 6.1 फीसदी
  • 270 से 354 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज- 6.35 फीसदी
  • 355 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज- 6.50 फीसदी
  • 1 साल से 1 साल 6 महीने मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज- 7.75 फीसदी
  • 1 साल से 6 महीने से 2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज- 7.75 फीसदी
  • 2 साल से 3 से 2 साल 6 महीने तक एफडी पर ब्याज- 7.25 फीसदी
  • 2 साल 6 महीने से 2 साल 7 महीने तक की एफडी पर ब्याज- 7.25 फीसदी
  • 2 साल 7 महीने से 3 साल 3 महीने तक- 7.25 फीसदी
  • 3 साल 3 महीने से 61 महीने तक- 7.25 फीसदी
  • 61 महीने और उससे अधिक- 7 फीसदी
  • 5 साल से वाली टैक्स सेविंग एफडी पर ब्याज- 7.25 फीसदी