बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी…..! इस बाइक की प्राइस में अचानक हुई 50,000 रुपये की कटौती

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी…..! इस बाइक की प्राइस में अचानक हुई 50,000 रुपये की कटौती

Zontes 350R


Zontes 350R:  वैसे तो टू व्हीलर मार्केट में एक से बढ़कर एक व्हीकल पेश हो रही है। लेकिन उसमें भी बाइक सवारों की पसंद व जलवा हमेशा ही कायम रहता है। बाइक की डिमांड को देखते हुए बाइक निर्माता कंपनियों में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा बनी रहती है। संभवतः यही कारण है कि ट्रेंड के हिसाब से इनकी कीमत में भी उतार चढ़ाव होता रहता है।

आज के आलेख में हम आपको जानी मानी कंपनी Zontes द्वारा अपनी बाइक्स के कुछ मॉडलों की कीमत में कटौती से संबंधित जानकारी से अवगत कराएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जाने माने भारतीय डिस्ट्रीब्यूटर आदीश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) ने जोंटेस रेंज की बाइक के मूल्य में 48,000 रुपए तक की कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने QJ मोटर रेंज की बाइक की कीमत घटाने के बाद ही ये ऐलान किया है। जोंटेस के मॉडल 350-500cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा देते हैं। हमारे आलेख पर अंत तक बन रहें और इस जबरदस्त अवसर का लाभ उठाएं।

जोंटेस 350 R की कीमत हुई कम

जोंटेस की इस नेकेड मोटरसाइकिल के मूल्य में 46,000 की कटौती की गई है जिसके बाद इसका वर्तमान मूल्य 2.79 लाख रुपए हो गया है। यद्यपि इस कटौती के बाद भी यह बाइक अभी भी होंडा CB300 R से ज्यादा कीमत की है जिसका मूल्य 2.40 लाख रुपए है।

जोंटेस 350X स्पोर्ट्स टूरर का मूल्य भी हुआ कम

जोंटेस की 350X स्पोर्ट्स टूरर का मूल्य भी 46,000 रूपए घट गया है और अब इसकी कीमत 2.99 लाख रुपए हो गई है। देखा जाए तो यह कीमत KTM 390 ऐडवेंचर X के रिटेल बिक्री मूल्य 2.80 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के आसपास है।

जोंटेस 350 T ऐडवेंचर टूरर की कीमत में भी कटौती

जोंटेस की बाइक की कीमतों में सबसे ज्यादा कटौती जोंटेस 350 T एडवेंचर टूरर में देखी गई है जिसके बाद इसकी रिटेल कीमत 2.99 लाख रुपए हो गई है जबकि स्पोक व्हील वाले जोंटेस 350 T के दाम में 42,000 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद इसकी कीमत 3.25 लाख रुपए हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 350 T ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स वाली बाइक है।

जोंटेस GK 350 कैफे रेसर का मूल्य अभी भी पूर्ववत्

जोंटेस GK 350 कैफे रेसर के मूल्य में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई है। इसके मॉडल की रिटेल कीमत 3.47 लाख रुपए है। चौंकाने वाली बात ये है कि यह कीमत इसके प्रतिस्पर्धी और हालिया लांच हस्कवरना स्वार्ट विलेन 401 की क़ीमत से बहुत ज्यादा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपरोक्त सभी कीमतें एक्स शोरूम की हैं।