PPF, सुकन्या, NSC जैसी स्कीम्स पर सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ी ब्याज दरें

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

PPF, सुकन्या, NSC जैसी स्कीम्स पर सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ी ब्याज दरें

 NSC Schemes

Photo Credit: upuklive


Small Savings Schemes New Interest Rates. देश में मौजूदा समय में लोगों के लिए निवेश करने ऐसी खास तौर पर सरकारी स्कीम संचालित हो रही है। जिसमें निवेश कर आपको मोटा रिटर्न मिलने का चांस रहता है। 

पहले की अपेक्षा अब लोगों का निवेश काफी सुरक्षित हो गया है क्योंकि पहले लोग कम जानकारी होने की वजह से ऐसी मार्केट में चल रही फर्जी स्कीम में पैसा लगा देते थे। जिसमें मोटी कमाई तो दूर पैसा ही लुट जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है।

आप केंद्र सरकार के अधीन पोस्ट ऑफिस में ऐसी कई स्मॉल सेविंग स्कीम पर पैसा लगा सकते हैं। जिसमें सरकार तिमाही की अवधि पर ब्याज दर सीधे तय करती है। हाल ही में सरकार के द्वारा वित्त मंत्रालय ने 28 जून 2024 को पोस्ट ऑफिस में संचालित होने वाली कुछ स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दर तय कर दी है। जिससे आपको जरूर जाना चाहिए कि सरकार ने नई ब्याज दरें क्या है।

जारी हो गई है स्मॉल सेविंग स्कीम पर नई ब्याज दरें

केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस में निवेश करने वाले लोगों के लिए जबरदस्त अपडेट दिया है, आप को बता दें कि जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना,राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), डाकघर सावधि जमा (POTD), महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र जैसी योजनाओं के लिए ब्याज दरों पर अपडेट दिया है।

हालांकि यहां पर निवेश करने वाले लोगों को पहली की तय ब्याज दरें मिलती रहेगी। क्योंकि सरकार ने इस तिमाही भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया, जिससे जुलाई सितंबर तिमाही में भी मौजूदा ब्याज दरें ही प्रभावी रहेंगी।

पोस्ट ऑफिस स्कीम पर ये रही मौजूदा ब्याज दरें

ऐसे में अगर आप पोस्ट ऑफिस के इन स्कीम में निवेश करते हैं, तो यहां पर आप को बता दें कि पहले की तय ब्याज दर से ही कमाई होगी, जिससे यहां पर ये ब्याज दरें जान सकते हैं।

  • 1 साल की अवधि वाले टाइम डिपॉजिट पर 6.9 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
  • 2 साल में पूरा होने वाले टाइम डिपॉजिट पर 7 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
  • 3साल में मैच्योर होने वाले टाइम डिपॉजिट पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
  • 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर 7.5 % का रिटर्न मिल रहा है।
  • 5 साल की RD पर 6.7% का ब्याज मिल रहा है।
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 8.2 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है।
  • मंथली इनकम अकाउंट स्कीम पर 7.4% इंट्रेस्ट मिल रहा है।
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 7.7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
  • पब्लिक प्रोविडेंड फंड स्कीम पर 7.1 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है।
  • किसान विकास पात्र योजना पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
  • सुकन्या संवृद्धि खाता पर 8.2 % का ब्याज मिल रहा है।