बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने लिया बड़ा फैसला, हर महीने मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने लिया बड़ा फैसला, हर महीने मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

pese


Berogjari Bhatta:केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा देश के लोगों को लाभान्वित करने के लिए काफी सारी स्कीम संचालित की जा रही हैं। इन स्कीम के तहत सभी वर्ग के लोगों को लाभ प्राप्त हो रहा है।

आप बता दें हाल ही में राज्य सरकार ने बेरोंजगारों के लिए काफी बड़ा फैसला किया है। इस फैसले में सरकार बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे रही है। दरअसल ये फैसले बिहार की नितीश कुमार सरकार ने लिया है। सीएम नितीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया है।

बिहार सरकार के द्वारा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। नितीश कुमार की कैबिनेट ने राज्य में मनरेगा के तहत बिहार बेरोजगारी भत्ते की स्वीकृति मिल गई है। जिसके बाद बेरोजगार युवाओं की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

बेरोजगारों को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

बता दें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में करीब 25 जरुरी मुद्दों पर मंजूरी की मोहर लगी है। इस फैसले के तहत बिहार के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

लोकसभा चुनाव का नतीजा आ गया और सरकार भी बन गई है। इस चुनाव में बेरोजगारी का मुद्दा काफी छाया रहा है। लिहाजा कैबिनेट की पहली बैठक में ही सीएम नितीश कुमार की ओर से बिहार के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का काफी बड़ा फैसला किया गया है।

सरकार के इस फैसले में मनरेगा के तहत बिहार बेरोजगारी भत्ता नियमावली 2024 की मंजूरी मिल गई है। बेरोजगारी का आवेदन देने के बाद अगर आवेदनक को 15 दिन के भीतर रोजगार नहीं मिलता है। वहीं राज्य सरकार की तरफ से रोजगार मांगने वाले को मांग तिथि से तय लिमिट के भीतर दैनिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।