पोस्ट ऑफिस का बड़ा तोहफा! निवेशकों को मिल रहे 12 लाख रुपये!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

पोस्ट ऑफिस का बड़ा तोहफा! निवेशकों को मिल रहे 12 लाख रुपये!

Post Office FD


नई दिल्ली: पोस्ट ऑफिस की कई धाकड़ स्कीम लोगों के बीच तहलका मचाए हुए हैं, जिनका फायदा लोगों को खूब मिल रहा है। अगर आप बेहतरीन स्कीम से जुड़कर अपना फ्यूचर आर्थिक रूप से सिक्योर बनाना चाहते हैं तो चिंता बिल्कुल ना करें। हम आपको एक बेहतरीन स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जिसे जानना बहुत ही आवश्यक है।

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम (रिकरिंग डिपॉज़िट) आरडी याजना है, जहां आप छप्परफाड़ लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आपको स्कीम से जुड़ने के लिए कई जरूरी बातों को जानना होगा, जहां आपकी सब चिंता खत्म हो जाएगी। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में आप 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं, जहां एक मुश्त मोटी रकम मिल जाएगी जो मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा। स्कीम से जुड़ना चाहते हैं पहले महत्वपूर्ण बातों को समझना होगा।

स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में हर महीना आप 7000 रुपये का निवेश करते हैं तो जरूरी बातों को समझना होगा। पोस्ट ऑफिस आरडी में 5 सालों में कुल 4,20,000 रुपये का निवेश करना चाहते हैं तो फिर आपको 6.7 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज की रकम दी जाएगी। स्कीम में कैलकुलेशन के हिसाब से निवेशक को पांच वर्ष में 79,564 ब्‍याज के रुपये में मिलेंगे।

ऐसे स्थिति में निवेश की गई रकम और ब्‍याज को जोड़कर मैच्‍योरिटी अमाउंट कुल 4,99,564 रुपये यानी करीब 5 लाख रुपये का फायदा आराम से मिल जाएगा। इसके साथ ही आरडी स्कीम के परिपक्व होने से पहले यानी आगामी 5 साल के लिए एक्‍सटेंड कराने की जरूरत होगी। आरडी को आप पूरे पांच साल तक आराम से चला सकते हैं।

10 सालों तक निवेश करने पर आपका कुल कुल निवेश 8,40,000 रुपये हो जाएगा। यहां स्कीम में 6.7 प्रतिशत के हिसाब से 3,55,982 रुपये ब्याज के प्राप्त हो जाएंगे। आरडी की मैच्‍योरिटी पर कुल 11,95,982 रुपये आराम से मिल जाएंगे।

जानिए कहां करना होगा आवेदन?

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो पहले डाकर में अप्लाई करने की जरूरत होगी। इसके अलावा एक्‍सटेंड किए गए अकाउंट पर वही ब्‍याज दरें लागू हो जाएंगी। आपका अकाउंट मूल रूप से ओपन है तो विस्तारित खाते को एक्‍सटेंशन की समय सीना के दौर किसी भी समय बंद करने का काम किया जा सकता है।

इसमें आरडी की ब्‍याज दर का लाभ मिल जाएगा। समझने के लिए यदि आने 5 साल के लिए एक्‍सटेंड किए गए अकाउंट में 3 साल 6 महीने बाद भी पैसा निकाल सकते हैं। तीन साल में भी आपको 6.7 फीसदी का ब्‍याज का फायदा मिल जाएगा।