Harley Davidson ने पेश की अपनी सबसे सस्ती बाइक! Royal Enfield को देगी टक्कर, फीचर्स, लुक और इंजन सबकुछ है कमाल

Harley Davidson 350cc Bike : Harley Davidson अपनी क्रूजर और स्पोर्ट बाइक के लिए काफी लोकप्रिय है। वैसे देखा जाए तो क्रूजर बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield) का काफी नाम है।
हालांकि अब Royal Enfield की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि हार्ले-डेविडसन दो नई बाइक लाने की तैयारी कर रही है। ये 350cc बाइक होंगी।
वैसे देखा जाए तो 350cc सेगमेंट में Royal Enfield की बाइक मौजूद है और ऐसे में माना जा रहा है कि इन दोनों नई बाइक की Royal Enfield से कड़ी टक्कर होगी।
कंपनी इसकी शुरुआत चीन में कर रही है। कंपनी ने इसके लिए अमेरिकी बाइक निर्माता कंपनी कियानजियांग मोटर्स के साथ साझेदारी की है।
कंपनी की ये दो बाइक X350 और X500 होंगी। वहीं हाल ही में कंपनी इसका टीजर भी जारी किया। इससे पता चलता है कि कंपनी बाइक की लॉन्चिंग 10 मार्च तक कर सकती है।
Harley Davidson 350cc X350 और X500 Bike
अभी हाल ही में इन दोनों बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। लीक जानकारी के अनुसार, ये दोनों बाइक स्पोर्टी लुक में आने वाली हैं। वैसे Harley-Davidson X350 और X500 में रेट्रो थीम में पेश की जाएंगी।
इसमें राउंड हेडलैंप और रियर व्यू मिरर और सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट पॉड्स देखने को मिलेंगे। इसके आलावा X350 में एक शार्प फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट डिज़ाइन और एक फैला हुआ टेल सेक्शन दिया गया है।
परफॉरमेंस की बात करें तो Harley-Davidson X350 में 353cc का इंजन मिलेगा। यह इंजन 35-36 ps पावर आउटपुट देगा। इस बाइक की टॉप स्पीड 143 किमी प्रति घंटा होगी। वहीं इस बाइक का वजन 195 किलोग्राम तक होगा।
फीचर्स की बात करें तो इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, अलॉय व्हील्स और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक्स देखने को मिलेंगे।
कब होगी भारत में लॉन्च?
बता दें कि इस बाइक के भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। वैसे कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी बाइक की बिक्री के लिए Hero MotoCorp के साथ साझेदारी की है।
फिलहाल कंपनी का प्लान मिडलवेट सेगमेंट को टारगेट करने का है। वैसे इस सेगमेंट पर रॉयल एनफील्ड का दबदबा है।