HDFC बैंक के औद्योगिक कॉन्क्लेव का आयोजन

काशीपुर। एचडीएफसी बैंक ने गौतमी हाइट्स में औद्योगिक कॉन्क्लेव का आयोजन किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व एचडीएफसी बैंक के सर्कल हेड बकुल सिक्का ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमने उत्तराखंड राज्य में अपने बैंक के विकास और विस्तार की योजना के बारे में विस्तार से बताया और बताया कि कैसे एचडीएफसी बैंक आज एकत्रित उद्योगपतियों की मदद से अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में और विस्तार कर सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीन आईआईएम काशीपुर, प्रो. कुणाल गांगुली के साथ ही इस अवसर पर क्लस्टर हेड आशीष आहूजा, शाखा प्रबंधक काशीपुर शाखा अभिषेक साहनी के साथ-साथ काशीपुर, जसपुर और रामनगर स्थानों के सभी शाखा प्रबंधकों और कर्मचारियों व शहर के उद्योगपति और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।