HDFC Bank का नया धमाका! सिर्फ 500 रुपये में पाएं ढेर सारे फायदे वाला क्रेडिट कार्ड!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

HDFC Bank का नया धमाका! सिर्फ 500 रुपये में पाएं ढेर सारे फायदे वाला क्रेडिट कार्ड!

HDFC Bank


HDFC Bank: देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने डिजिटल क्रेडिट कार्ड की पहली सीरीज पिक्सल लॉन्च करने का ऐलान किया है। पिक्सल एचडीएफसी बैंक के एंड टू एंड मोबाइल ऐप पर बेस्ड कस्टमाइजेबल क्रेडिट कार्ड रेंड है। इसके साथ में यूजर्स को अपने लाइफस्टाइल के मुताबिक अपने क्रेडिट कार्ड को बनाने की छूट प्राप्त होगी। वह इसमें मर्चेंट, कैटेगरी, कलर और बिल्डिंग डेट्स अपनी पसंद से चुनाव कर सकते हैं।

पीक्सल प्ले यूजर्स को पर्सनल फायदे के साथ में अपने खुद के कार्ड बनाने की परमीशन देगा। पिक्सल गो को शुरुआती लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। जो कि अपने क्रेडिटा स्कोर बरकार रखना चाहते हैं। ये क्रेडिट कर्ड 500 रुपये की फीस और टैक्स के साथ में आएंगे।

पिक्सल की क्या हैं खासियत

अगर पिक्सल की खासियत की बात करें त इसमें फूड एंटरटेनमेंट, ट्रैवल, फैशन, इलक्ट्रॉनिक्स और किराने की खरीदारी के लिए कैशबैंक मिलेगा। इसके साथ में कम लागत वाली ईएमआई और फ्लेक्सिबल रीपेमेंट का ऑप्शन मिलेगा।

प्लेजेप मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ट्रांजेक्शन और रिवार्ड की फौरन डिजिटल ऑनबोर्डिंग और रियल टाइम पर नजर रखेगा। पिक्सल के जरिए से बैंक ग्राहकों को अपनी पसंदीदा कैटेगरी और पसंदीदा व्यापारी प्लेटफॉर्म जैसे कि जोमैटो, मिंत्रा, बुकिंग माई शो, मेक माई ट्रिक, अमेजन और फ्लिपकार्ट आदि का ऑप्शन का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।

ऐसा करने पर ग्राहक इन मर्चेंट या फइर प्लेटफॉर्म से अपने खर्च पर कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। नए दोनों ग्राहक बैंक के पेजेप मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पिक्सल क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लीकेशन कर सकते हैं।