HDFC बैंक के नए नियम से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हुआ महंगा, जानें कैसे करें बचत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

HDFC बैंक के नए नियम से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हुआ महंगा, जानें कैसे करें बचत

HDFC Bank News

Photo Credit: upuklive


HDFC Bank News: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ग्राहकों को काफी बड़ा झटका लग सकता है। आपको बता दें एचडीएफसी बैंक 1 अगस्त से अपने कई नियमों में बदलाव करने जा रही है। जिसके बाद ग्राहकों पर सीधा असर होगा। 

ये असर खासतौर पर बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स पर पड़ेगा। इस कारण से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रखना काफी महंगा होगा। बता दें बैंक थर्ड पार्टी ऐप जैसे कि क्रेड, पेटीएम, फ्रीचार्ज, मोबिक्विक जैसे ऐप्स के द्वारा होने वाले सारे रेंटल ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का चार्ज लिया जाएगा। बैंक ये नियम 1 अगस्त से लागू करने जा रही है।

एजुकेशनल ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज

रेंट पेमेंट के अलावा एजुकेशनल ट्रांजैक्शन भी काफी महंगा साबित होगा। एजुकेशन ट्रांजैक्शन के लिए जो भी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल भुगतान के लिए करेंगे तो उस पर 1 फीसदी चार्ज वसूला जाएगा। बहराल कॉलेज या फिर स्कूल आदि की वेबसाइट अपनी पीओएस मशीनों के द्वारा ट्रांजैक्शन और पेमेंट पर किसी भी तरह का चार्ज अदा नहीं करना होगा।

फ्यूल ट्रांजैक्शन पर चार्ज

अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 15 हजार रुपये से कम का फ्यूल पेमेंट करते हैं तो आपको चार्ज नहीं देना होगा। बहराल एक बार में 15 हजार रुपये से ज्यादा का फ्यूल पेमेंट अदा करते है तो आपको 1 फीसदी का ज्यादा चार्ज देना होगा। इसकी अधिकतम लिमिट 3,000 तय की गई है।

यूटिलिटी बिल भरने पर चार्ज

वहीं यूटिलिटी बिल भरने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आप सावधान रहें। असल में एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के द्वारा यूटिलिटी के लिए 50,000 रुपये से कम का ट्रांजैक्शन पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं अदा करना होगा।
जबकि इससे ज्यादा के भुगतान करने पर आपको 1 फीसदी पेमेंट चार्ज अदा करना होगा। इसकी भी लिमिट 3,000 रुपये तय की गई है। वहीं बैंक ने लेट लेमेंट को लेकर भी संशोधन किया है इसकी लिमिट 100 रुपये से 3000 रुपये तक हो जाएगी। यानि कि इतना चार्ज देना पड़ सकता है।

Tata Neu कार्ड के नियम में बदलाव

वहीं आप टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपके लिए ये शानदार खबर हो सकती है। इन क्रेडिट कार्ड के द्वारा किए जाने वाले यूपीआई पेमेंट पर मिलने वाले कैशबैक पर बदलाव हो रहा है। 1 अगस्त 2024 से इसका भी नया नियम लागू होगा। अब अगर आप इन कार्ड को लिंक करके पेमेंट करते हैं तो आपको ज्यादा लाभ होगा।