यहां मिल रही है मात्र 35,000 Honda CB Trigger बाइक, मौका मत गवाना !

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

यहां मिल रही है मात्र 35,000 Honda CB Trigger बाइक, मौका मत गवाना !

Honda CB Trigger


Honda CB Trigger: अगर आप भी काफी समय से अपने निजी कामों के लिए एक बढ़िया भाई की तलाश कर रहे थे तो अब आपकी खोज का अर्थ हो चुका है क्योंकि आज हम आपको होंडा की तरफ से आने वाली Honda CB Trigger बाइक के बारे में बताएंगे जो काफी बढ़िया फीचर्स के साथ आती है तथा 60 Kmpl पर का शानदार माइलेज भी देती है, आईए जानते हैं इस बाइक में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसको मात्र 35000 रुपए खर्च करके लेने का तरीका।

 

Honda CB Trigger बाइक में आने वाले जबरदस्त फीचर्स

अगर हम Honda CB Trigger बाइक में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 149.1 cc का और कॉल 4 स्ट्रोक वाला इंजन मिल जाता है जो 12.5 NM का टॉर्क तथा 14.35 bhp की पावर जनरेट करता है। इस बाइक के फ्रंट और ईयर में डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं तथा यह बाइक सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है।

होंडा कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल लगाया है जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ऑडोमीटर तथा सिंगल सीट टाइप और सिंगल पीस हैंडल का ऑप्शन मिलता है।

इस बाइक का करो वेट 135 किलोग्राम है वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 MM है। इसमें एलईडी टेल लाइट तथा बल्ब सिग्नल लैंप मिलता है। इसी के साथ बाइक की टॉप स्पीड 104 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ की बाइक के फ्रंट मेटल इस कॉपी तथा रियल में स्प्रिंग हाइड्रोलिक टाइप मोनोसोशल सस्पेंशन आते हैं। अंततः या बाइक एलॉय व्हील्स तथा ट्यूबलेस टायर्स के साथ आती है।

Honda CB Trigger बाइक को मात्र 35,000 में खरीदने का तरीका

होंडा कंपनी ने अपनी होंडा CB Trigger बाइक को वर्ष 2016 में ही डिस्कंटीन्यू कर दिया था इसके बाद से इसको चाहने वाले बाइक को खरीदने में असमर्थ हो गए हैं, जब कंपनी ने इसको डिस्कंटीन्यू किया था तब इसकी एक्स शोरूम कीमत ही 82318 रुपए थी।

लेकिन अभी अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको मात्र ₹35000 में मिल जाएगी, दर्शन यह एक सेकंड हैंड बाइक है जिसको इसके ओनर ने 34,183 किलोमीटर ही चलाया है तथा इसको bikedekho.com पर लिस्ट कर दिया है आप वहां पर अपना नाम और नंबर डालकर सेलर की सभी जानकारी तथा उसका मोबाइल नंबर प्राप्त कर सकते हैं।