यह है इस महीने के कुछ बेहतरीन स्कूटर की लिस्ट, ख़बर पूरी पढ़ें

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

यह है इस महीने के कुछ बेहतरीन स्कूटर की लिस्ट, ख़बर पूरी पढ़ें

यह है इस महीने के कुछ बेहतरीन स्कूटर की लिस्ट, ख़बर पुरी पढ़ें


Top 5 Best Selling Scooters: जुलाई 2023 की सेल रिपोर्ट वाहन निर्माता कंपनियों ने जाड़ी कर दिया है। इस रिपोर्ट में देखा जा रहा है कि कुछ कंपनियों ने अपनी सेल में ग्रोथ हासिल की है। तो कुछ की बिक्री में कमी आई है। आज इस रिपोर्ट में हम आपको पिछले महीनें की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स के बारे में जानकारी देंगे। जिससे आपको अपने लिए एक बेहतरीन विकल्प चुनने में आसानी होगी।

होंडा एक्टिवा (Honda Activa)

सेल के मामले में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) जुलाई 2023 की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर्स में पहले नंबर पर रही। कंपनी ने पिछले महीनें इसके 1,35,327 यूनिट्स को सेल किया है। हालांकि इसकी बिक्री में 36.71 प्रतिशत की गिरावट आई है। आपको बता दें की जुलाई 2022 में इसकी 2,13,807 यूनिट्स को कंपनी ने सेल किया था।

टिवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)

सेल के मामले में टिवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) जुलाई 2023 की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर्स में दूसरे नंबर पर रही। कंपनी ने पिछले महीनें इसके 66,439 यूनिट्स को सेल किया है। इसकी बिक्री में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें की जुलाई 2022 में इसकी 62,094 यूनिट्स को कंपनी ने सेल किया था।

सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access)

सेल के मामले में सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) जुलाई 2023 की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर्स में तीसरे नंबर पर रही। कंपनी ने पिछले महीनें इसके 51,678 यूनिट्स को सेल किया है। इसकी बिक्री में 24.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें की जुलाई 2022 में इसकी 24,367 यूनिट्स को कंपनी ने सेल किया था।

टीवीएस एनटॉर्क (TVS Ntorq)

सेल के मामले में टीवीएस एनटॉर्क (TVS Ntorq) जुलाई 2023 की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर्स में चौथे नंबर पर रही। कंपनी ने पिछले महीनें इसके 25,839 यूनिट्स को सेल किया है। इसकी बिक्री में 6.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें की जुलाई 2022 में इसकी 24,367 यूनिट्स को कंपनी ने सेल किया था।

होंडा डियो (Honda Deo)

सेल के मामले में होंडा डियो (Honda Deo) जुलाई 2023 की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर्स में पांचवे नंबर पर रही। कंपनी ने पिछले महीनें इसके 20,414 यूनिट्स को सेल किया है। हालांकि इसकी बिक्री में 43.65 प्रतिशत की गिरावट आई है। आपको बता दें की जुलाई 2022 में इसकी 36,229 यूनिट्स को कंपनी ने सेल किया था।