यह रही Mahindra की सबसे सस्ती SUV, क्यूट लुक में देती है जबरदस्त पॉवर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

यह रही Mahindra की सबसे सस्ती SUV, क्यूट लुक में देती है जबरदस्त पॉवर

pic


Mahindra KUV100 NXT : आजकल सभी वाहन निर्माता कंपनियां देश के एसयूवी सेगमेंट में अपनी छोटी साइज और आकर्षक लुक वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश कर रही हैं।

ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड में लगातार तेजी आई है। अगर आप भी एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदना चाहते हैं। तो इस रिपोर्ट में हम आपको महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी (Mahindra KUV 100 NXT) के बारे में बताएंगे।

आपको बता दें कि यह कंपनी की आकर्षक लुक वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। जिसमें बहुत ही पॉवरफुल इंजन लगा है। इसमें कंपनी ज्यादा माइलेज भी ऑफर करती है। वहीं इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स भी मिल जाते हैं।

इस एसयूवी की भारतीय बाजार में कीमत 6.18 लाख रुपये से शुरू होती है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 7.92 लाख रुपये तक जाती है। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम आपको महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएंगे।

Mahindra KUV 100 NXT के इंजन की डिटेल्स

कंपनी ने अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को चार ट्रिम्स क्रमशः K2+, K4+, K6+ और K8 के साथ बाजार में उतारा है। वहीं इसमें आपको दो सीटिंग अरेंजमेंट क्रमशः 5 सीटर और 6 सीटर देखने को मिल जाता है।

इसमें कंपनी ने 1198 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया है। जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस इंजन की क्षमता 82 पीएस की अधिकतम पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।

इसके माइलेज की बात करें तो इसमें आपको ARAI द्वारा प्रमाणित 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।

Mahindra KUV 100 NXT के फीचर्स

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में कंपनी ने ब्लूटूथ और ऑक्स केबल कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, मैनुअल एसी, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे कई अन्य फीचर्स मिल जाते हैं।

वहीं सेफ्टी के लिए कंपनी इसके फ्रंट में डुअल एयरबैग्स का सेटअप, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स उपलब्ध कराती है।