165km की रेंज के साथ Hero ने लॉन्च किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

165km की रेंज के साथ Hero ने लॉन्च किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कीमत

Hero NYX


Hero NYX Electric Scooter : भारत की सबसे नामी कम्पनी हीरो-Hero ने अपना नया Electric Scooter लॉन्च कर दिया हैं. हीरो ने इस स्कूटर को छोटे-मोटे सामानों की डिलीवरी करने के लिए लॉन्च किया हैं. इस स्कूटर को कम्पनी ने कई नए फीचर्स और हाई रेंज के साथ मार्केट में पेश किया हैं.

Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक ग्राहकों को तुरंत आकर्षित करता हैं. आईए देखते हैं. Hero Electric Scooter की इस नई सीरिज की खास बात यह हैं की इस स्कूटर को आप घरेलू व अपनी जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं.

जिस बेहतरीन स्क्वूटर की हम बात कर रहे हैं उस स्कूटर का नाम Hero NYX Electric Scooter हैं. यह स्कूटर एडवांस फीचर्स, टॉप स्पीड, आकर्षक लुक व हाई रेंज के कारण मार्केट में मौजूद बाकि सभी स्कूटरों के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस प्रोवाइड करता हैं. यह स्कूटर करीब 30KG से 40KG का वजन आसानी से कंट्रोल कर सकती हैं.

Hero NYX Electric Scooter एडवांस फीचर्स

कम्पनी ने Hero NYX Electric Scooter को कई नए फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया हैं. जिसमे ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, लोड को पकड़ने और बांधने के लिए तीन साइड ग्रेविल, लो बैट्री इंडिकेटर, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, USB चार्ज पोर्ट, बोतल होल्डर, डिजिटल ऑडोमीटर आदि फीचर्स शामिल है.

Hero NYX Electric Scooter बैटरी और पावर

हीरो ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 kWh *२ आयन बैटरी का उपयोग किया है, साथ ही इसे 600 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया हैं. Hero NYX Electric Scooter की बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है. 

यह स्कूटर सिंगल बैटरी चार्ज में लगभग 165 KM की दूरी तय कर सकता हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 42 KM प्रति घंटा हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें की कम्पनी ने अपने Hero NYX Electric Scooter को पुरे ३ साल की वारंटी के साथ मार्केट में पेश किया हैं. 

Hero NYX Electric Scooter कीमत

हरियाणा ​​​​के मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र में अवैध शराब पर लिया सकत एक्शन लिया! गरीब लोगों की भलाई के लिए उठाये कयी और कदम अब हम यहां Hero NYX Electric Scooter की कीमत की बात करें तो, इस स्कूटर की ऑन रोड कीमत करीब ₹71,709 है.

इस कारण यह ग्राहकों के अमाउंट बेस पर काफी कम कीमत में लांच हुआ है. इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹6७,5४0 हैं. साथ ही आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI प्लान ₹2,227 पर भी खरीद सकते हैं.