हीरो का नया स्कूटर "Combat Edition" लॉन्च, जेट विमान जैसा कलर, जानिए कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

हीरो का नया स्कूटर "Combat Edition" लॉन्च, जेट विमान जैसा कलर, जानिए कीमत

Combat Edition


हीरो ने अपने जूम स्कूटर (Xoom Scooter) का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। इस स्कूटर को कंपनी ने कॉम्बैट एडिशन का नाम दिया है।

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 80,967 रुपए है। जूम कॉम्बैट एडिशन हीरो स्कूटर के टॉप-स्पेक ZX वैरिएंट पर बेस्ड है। इसमें कंपनी ने नया 'मैट शैडो ग्रे' कलर शामिल किया है। जिसमें यलो और ब्लैक कलर के एक्सेंट के साथ बेस ग्रे कोट है। इस स्पेशल एडिशन की कलर स्कीम लड़ाकू जेट विमानों पर देखे जाने वाले कलर को ध्यान में रखकर दी गई है।

इस कलर स्कीम के अलावा जूम कॉम्बैट एडिशन मैनेनिकल रूप से ZX वैरिएंट के समान है। इसका मतलब है कि कॉम्बैट एडिशन में कॉर्नरिंग लाइट फीचर भी है जो टॉप ZX वैरिएंट के लिए रिजर्व है। इसमें 110.9cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 7,250rpm पर 8.2hp का पावर और 5,750rpm पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क देता है।

जूम कॉम्बैट ZX वैरिएंट पर देखे गए समान डिजिटल डिस्प्ले का उपयोग करेगा। यानी ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इसमें कॉल और SMS अलर्ट मिलेगा।

हीरो जूम कॉम्बैट एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 80,967 रुपए है। वर्तमान में ये हीरो स्कूटर का सबसे महंगा वैरिएंट है। हीरो ज़ूम लाइनअप की कीमत बेस LX वैरिएंट के लिए 71,484 रुपए से शुरू होती है। हीरो जूम का बड़ा कॉम्पटीटर होंडा डियो है। जिसकी कीमत 70,211 रुपए से 77,712 रुपए के बीच है।

कंपनी की ईयरली सेस्स बढ़ी

हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2024 में 4.11% की सालाना वृद्धि के साथ 4,98,123 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल मई में 5,19,474 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हीरो ने अप्रैल 2024 में बेची गई 5,33,585 यूनिट की तुलना में MoM की बिक्री में 6.65% की गिरावट देखी है।

मई 2024 में कुल 4,98,123 यूनिट की बिक्री के साथ मोटरसाइकिलों की हिस्सेदारी 4,71,186 यूनिट की रही, जो मई 2023 में बेची गई 4,89,336 यूनिट से 3.71% कम है। कंपनी के पोर्टफोलियो में मोटरसाइकिलों की हिस्सेदारी 94.59% है। इसमें 5.41% हिस्सेदारी स्कूटरों की रही, जिसकी बिक्री 26,937 यूनिट रही, जो कि साल-दर-साल 10.62% की गिरावट है।