Hero की ये एडवांस बाइक युवाओं पर कर रही जादू, पल में ही खाली हो रहे स्टॉक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Hero की ये एडवांस बाइक युवाओं पर कर रही जादू, पल में ही खाली हो रहे स्टॉक

pic


जिनमें कॉल अलर्ट के साथ ही यूएसबी चार्जिंग जैसे फ़ीचर्स शामिल हैं। आपको बता दें हीरो मोटरकॉर्प (Hero Motorcorp) ने अभी हाल ही में अपनी पॉपुलर बाइक स्प्लेंडर के अपडेटेड वर्जन हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक (Hero Slendor Plus Xtech) को बाजार में पेश किया है। इस बाइक को कई आधुनिक फीचर्स और नए ग्राफिकल डिज़ाइन के साथ उतारा गया है।

दमदार इंजन के साथ आती है Hero Splendor Plus Xtech

कंपनी की आधुनिक फीचर्स वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक (Hero Splendor Xtech) में आपको 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। इस इंजन की क्षमता 8.02 पीएस की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

इस बाइक के माइलेज की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में 80.6 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है। ARAI ने इसके माइलेज को सर्टिफाइड भी कर दिया है। इस बाइक में आपको आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही कंपनी बेहतर सस्पेंशन सिस्टम उपलब्ध कराती है।

एडवांस फीचर्स के साथ ही Hero Splendor Xtech बाइक की कीमत

हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक (Hero Splendor Xtech) बाइक में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स लगाए हैं। इसमें कंपनी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट के साथ ही साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसे कई आधुनिक फिचर्स उपलब्ध कराती है।

इस बाइक के कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस बाइक को 76,346 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। वहीं इस बाइक की ऑन रोड कीमत 90,409 रुपये तय की गई है। अगर आपका बजट 90 हजार रुपये तक का है तो एक बार इस बाइक को जरूर चेक करें।