Himalayan 650: रॉयल एनफील्ड की नई एडवेंचर बाइक, जाने फीचर्स और कीमत
Himalayan 650 : अब खबर आ रही है कि कंपनी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 (Royal Enfield Himalayan 650) नाम से अपनी नई बाइक को लॉन्च करेगी।
देश के क्रूजर बाइक सेगमेंट में लगातार नई-नई बाइक्स लॉन्च हो रही है। जिससे इस सेगमेंट में मुकाबला काफी बढ़ गया है।
अगर बात रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की करें, तो क्रूजर बाइक सेगमेंट में इस कंपनी का सबसे ज्यादा दबदबा है और इसे कायम रखने के लिए कंपनी लगातार मार्केट में अपनी नई बाइक को पेश कर रही है।
टूर बाइक Royal Enfield Himalayan 650
अब खबर आ रही है कि कंपनी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 (Royal Enfield Himalayan 650) नाम से अपनी नई बाइक को लॉन्च करेगी। जिज़की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है।
आपको बता दें कि कंपनी की ये नई बाइक हिमालयन 450 से एकदम अलग होगी और इसे कंपनी ज्यादा टूर बाइक की तरह डिज़ाइन करेगी।
आप भी अगर रॉयल एनफील्ड की बाइक्स पसंद करते हैं, तो यहाँ आप कंपनी की इस आने वाली नई बाइक से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी ले सकते हैं।
Royal Enfield Himalayan 650 का डिज़ाइन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 (Royal Enfield Himalayan 650) बाइक कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो चुकी है। जिससे इसके डिज़ाइन के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है।
आपको बता दें कि कंपनी ने इसे टूर बाइक की तरह बनाया है। वहीं इसके लुक को भी काफी आकर्षक रखा है।
Royal Enfield Himalayan 650 फीचर्स की डिटेल्स
कंपनी अपनी आने वाली नई बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 (Royal Enfield Himalayan 650) में कई आधुनिक फीचर्स ऑफर करने वाली है। कई रिपोर्ट्स की माने तो इसमें आपको राउंड शेप का डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
जिसका एंगल राइडर की तरफ होगा। यह बाइक टूरिंग के लिए एकदम उपयुक्त होने वाली है।Royal Enfield Himalayan 650 इंजनरॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 (Royal Enfield Himalayan 650) कंपनी की दमदार बाइक होने वाली है।
इसमें ऑयल-कूल्ड तकनीक पर आधारित 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया जाएगा। जिसकी क्षमता 50bhp पावर के साथ ही 60Nm टॉर्क पैदा करने की है। इसमें कंपनी 6-स्पीड गियरबॉक्स देगी जो इसके स्पीड को काफी अच्छे से मैनेज करेगी।
यह कंपनी की पहली 650cc बाइक होगी, जिसमें आपको रियर मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन भी मिलेगा। इस बाइक के 4 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में आने की संभावना है।