Honda Activa Electric आज होगी लॉन्च, 100km की रेंज और धांसू फीचर्स!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Honda Activa Electric आज होगी लॉन्च, 100km की रेंज और धांसू फीचर्स!

Honda Activa Electric

Photo Credit: UPUKLive


अगर आप कोई न्यू इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के बारे में सोच रहे है तो कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। क्योंकि कल यानी की 27 नवंबर के दिन Activa Electric लॉन्च होने वाला है। बेंगलुरु के एक इवेंट में Activa Electric को लॉन्च किया जायेगा। इन दिनों Activa Electric काफी चर्चा में बना हुआ है।

Activa Electric के लॉन्च होने के पहले इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। ऐसा माना जा रहा है की Activa Electric में पावरफुल बैटरी मिलेगी जो रिमुवेबल बैटरी होगी। इसमें मिलने वाली बैटरी को सीट के नीचे फिक्स किया जा सकता है। आइये Activa Electric में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स के बारे में जान लेते है।

Activa Electric कलर ऑप्शन

ग्राहक कोई भी व्हीकल लेने से पहले उसका कलर जरुर पसंद करते है। Activa Electric में भी ग्राहकों को तीन कलर ऑप्शन मिल जाएगे। जो पर्ल जुबली व्हाइट, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और प्रीमियम सिल्वर मेटैलिक होगे। आप अपना पसंदीदा कलर चूज कर सकते है। इसमें आपको स्मूथ फिनिश वर्क देखने को मिलेगा।

Activa Electric फीचर्स

Activa Electric के लॉन्च होने के पहले इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। इसके बैक साइड स्लिक टेल लैंप और फ्रंट साइड एप्रन माउंटेड हेडलैंप देखने को मिल जायेगा। जो इस ईवी को काफी आकर्षक देते है। Activa Electric में बड़ा फुटरेस्ट होगा जहां आप सामान आदि रख सकते है।

ग्राहकों इसमें TFT डिस्प्ले ऑप्शन मिलने वाला है। इसमें आपको 5 या 7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। कुछ एक्स्ट्रा लेटेस्ट और टॉप फीचर्स की बात की जाए तो नेविगेशन, ब्लूटूथ पेयरिंग, म्यूजिक कंट्रोल सिस्टम, कॉल और SMS सिस्टम, USB-C चार्जिंग पोर्ट, रियर और फ्रंट में 12 इंच के अलॉय व्हील जैसे शानदार फीचर्स होगे।

Activa Electric बैटरी

Activa Electric में आपको रिमुवेबल बैटरी मिलने वाली है। जो 1.3 kwh पॉवर वाली होगी। जो अधिकतम 6 kw का पॉवर जनरेट करेगी। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने वाली है। कंपनी का दावा है की Activa Electric सिर्फ 3 घंटे में 0 से 75% तक चार्ज हो जाएगी। एक बार फुल चार्ज होने के बाद Activa Electric 70 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगी।