नए लुक और पॉवरफुल इंजन के साथ आई Honda City कार, जानें इसकी कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

नए लुक और पॉवरफुल इंजन के साथ आई Honda City कार, जानें इसकी कीमत

Honda City


इस सेगमेंट में होंडा सिटी (Honda City) काफी पॉपुलर है। इसमें कंपनी बहुत ही दमदार इंजन उपलब्ध कराती है। इस इंजन की क्षमता ज्यादा माइलेज जेनरेट करने की भी है। वहीं इस प्रीमियम कार में आपको कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अब कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में उतारा है। इसे दो ट्रांसमिशन और चार वेरिएंट्स क्रमशः SV, V, VX और ZX के साथ बाजार में पेश किया गया है। इसमें आपको स्ट्रोन्ग हाइब्रिड ऑप्शन भी मिल जाता है। भारतीय बाजार में कंपनी की यह कार फॉक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया और मारुति सियाज जैसे मॉडलों को टक्कर देती है।

Honda City Facelift के लुक की डिटेल्स

Honda City Facelift को कंपनी ने बहुत ही आकर्षक लुक में डिज़ाइन किया है। इसके बम्पर को कंपनी ने स्पोर्टी बनाने के लिए निचले आधे हिस्से में पहले की तुलना में थोड़ा अपडेट किया है।

इसके लोअर एयर डैम में आपको मेश ट्रीटमेंट भी मिलता है। इस कार के ऊपरी और निचले ग्रिल्स पर आपको एक समान पट्टी देखने को मिलती है। वहीं इसके ऊपरी ग्रिल में निचले वाले की तुलना में बहुत बड़ी दरारें दी गई हैं। इसके लुक को इम्प्रूव करने के लिए इसमें आपको बोनट शट लाइन, स्पोर्टी फ्रंट फेसिया और मेश-टाइप ग्रिल भी देखने को मिल जाते हैं।

Honda City Facelift के इंजन और कीमत की डिटेल्स

इस प्रीमियम सेडान में कंपनी RDE कंप्लायंट 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराती है। यह 160 PS की मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।

इसमें मजबूत हाइब्रिड विकल्प भी कंपनी उपलब्ध कराती है। जिससे इसका माइलेज बढ़कर 26 किलोमीटर प्रति लीटर का हो जाता है। इसके कीमत की बात करें तो इसे 11.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.97 लाख रुपये रखी गई है।