Bullet से ज्यादा सुंदर है Honda H ness, कम मेंटेनेंस वाली यह बाइक सिर्फ ₹23,000 में

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Bullet से ज्यादा सुंदर है Honda H ness, कम मेंटेनेंस वाली यह बाइक सिर्फ ₹23,000 में

Honda Hness CB350


Honda Hness CB350 : Royal Enfield बुलेट युवाओं को कितनी पसंद है यह किसी से भी छुपी नहीं है। कंपनी इसे काफी ज्यादा प्रमोट भी करती है। इसका लुक और परफॉर्मेंस दोनों ही आज की यंग जेनरेशन को काफी पसंद आती है।

लेकिन इसी सेगमेंट में आने वाली Honda H ness CB350 की डिमांड भी कम नहीं है। होंडा के रिफाइन इंजन के साथ आने वाली यह बाइक लुक में बुलेट से काफी ज्यादा आगे है।

दिखने में यह किसी विदेशी क्रूजर बाइक की तरह लगती है। इसके अलावा इसका मेंटेनेंस खर्चा बुलेट के मुकाबले काफी कम आता है। यही कारण है की Honda H ness की डिमांड भी काफी ज्यादा है।

Honda H’ness के फीचर्स डिटेल

होंडा ह्नेस CB में कंपनी ने 348 सीसी का फोर स्ट्रोक SI इंजन दिया है यह काफी स्मूथ है और इसके द्वारा 5508 आरपीएम पर 21 पीस का पावर और 3000 आरपीएम पर 30 एनएम का टॉर्क जनरेट किया जाता है।

इसके फ्रंट और रियर दोनों ही विल्स में डिस्क ब्रेक मिलता है। इसके अलावा इसमें 15 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी वाला टैंक दिया गया है। वजन में यह 181 किलोग्राम की है और इसके 5 कलर ऑप्शंस बाजार में उपलब्ध है।

यही सब कारण है कि यह पाइप दिखने में बेहद ही सुंदर लगती है। कई फिल्मों में भी हमें इसे देखने का मौका मिला है।

बाइक की आसान किस्तें और डाउन पेमेंट

Honda H ness CB350 की कीमत दिल्ली में ₹200386 एक्स शोरूम है। सभी टैक्स और इंश्योरेंस मिलाकर आपको यह बाइक ₹232484 में मिलेगी। इ

सके अलावा इसके DLX Pro मॉडल की कीमत ₹2,30,000 और एनिवर्सरी एडिशन की कीमत ₹2,41,000 ऑन रोड है। यह काफी बड़ी रकम हो जाती है।

ऐसे में लोग फाइनेंस कान का सहारा लेते हैं। ऑफर्स के चलते फिलहाल या बाइक काफी कम कीमत पर मिल रही है। अभी अगर आप इसे फाइनेंस बैंक के जरिए खरीदते हैं तो आपको ₹23000 का डाउन पेमेंट करना होगा।

इसके बाद बैंक आप से 3 साल तक हर महीने ₹6373 का ईएमआई लेगी। इस लोन अमाउंट पर आपको 6% का ब्याज देना होगा।