1.85 लाख सस्ती हुई होंडा की ये लग्जरी सेडान, मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में मिलेगी छूट
नई दिल्ली: होंडा सिटी बेहद लग्जरी और प्रीमियम सेडान है। इसकी डिमांड मारुति सियाज से भी ज्यादा बनी रहती है। हालांकि, इसकी शुरुआती कीमत 11.63 लाख रुपए है। जिसके चलते हर ग्राहक इसे खरीदने का प्लान नहीं कर पाता।
ऐसे में अब इस सेडान को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसे देश की सेवा करने वाले जवान के लिए उपलब्ध करा दी है। इन जवानों से इस सेडान की कीमत पर GST का एक भी रुपया नहीं लिया जाएगा। इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में खरीद पाएंगे।
CDS में होंडा सिटी के कुल 11 वैरिएंट मिलेंगे। यहां पर इसका शुरुआती वैरिएंट V है। इसकी कीमत 11,06,910 रुपए है। जबकि शोरूम पर इसकी कीमत 12,50,900 रुपए है। यानी CSD पर इसकी कीमत में 1,43,990 रुपए का अंतर है।
वहीं, इसके टॉप ZX (व्हाइट) वैरिएंट की शोरूम पर कीमत 16,18,900 रुपए है, लेकिन CSD में इसे 14,33,830 रुपए में खरीद पाएंगे। यानी इसकी कीमत में 1,85,070 रुपए का अंतर रहेगा। चलिए आपको इसके सभी वैरिएंट की CSD प्राइस लिस्ट दिखाते हैं।
होंडा सिटी का इंजन और माइलेज
होंडा सिटी में 1495cc इंजन के साथ हाइब्रिड और VTEC DOH के दो ऑप्शन मिलते हैं। यह इंजन 5000-6100 rpm पर 96.35bhp की पावर और 4500-5000 rpm पर 127 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ CVT गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इस कार के हाइब्रिड मॉडल में 27 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है।
होंडा सिटी के फीचर्स और स्पेसिफिशंस
इस सेडान में फीचर्स के तौर पर ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, पावर विंडोस फ्रंट, रिमोट ट्रंक ओपनर, पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक लाइट, रियर सीट हेडरेस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हीटर, अडजस्टेबल स्टीयरिंग, रियर रीडिंग लैंप, अलॉय व्हील्स, वैनिटी मिरर, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं।