Hyundai Alcazar Facelift : तैयार हो जाइए, जल्द ही होगी धमाकेदार एंट्री

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Hyundai Alcazar Facelift : तैयार हो जाइए, जल्द ही होगी धमाकेदार एंट्री

Hyundai Alcazar Facelift

Photo Credit: upuklive


निकट भविष्य में नई  एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इस सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। 
 

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री का 52 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले एसयूवी सेगमेंट की रही। इस डिमांड को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई इंडिया अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है।

बता दें कि अपकमिंग हुंडई अल्काजार को कंपनी 9 सितंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। जबकि एसयूवी की डिलीवरी इसके अगले महीने से शुरू होगी। बता दें कि भारतीय मार्केट में हुंडई अल्काजार का मुकाबला महिंद्रा XUV 700 और टाटा सफारी जैसी एसयूवी से होगा। आइए जानते हैं हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसा होगा एसयूवी का पावरट्रेन

अगर अपडेटेड हुंडई अल्काजार के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। हुंडई की इस एसयूवी में पहले की तरह 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 116bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, एसयूवी में 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेटर कर सकती है।

10.25-इंच स्क्रीन से लैस होगी एसयूवी

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के केबिन में डुअल 10.25-इंच का स्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए एसयूवी के सभी वेरिएंट में 40 सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड बनाए गए हैं। जबकि टॉप वैरियंट में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध है। इसके अलावा, अपकमिंग एसयूवी में ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

एसयूवी में होगा 6-एयरबैग

दूसरी ओर अगर नए फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल कैमरा डैश कैम सेटअप शामिल हैं। वहीं, एसयूवी में बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, USB चार्जिंग पोर्ट और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर शामिल हैं। जबकि सेफ्टी किट में ESC, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 6-एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और सराउंड व्यू मॉनिटर शामिल हैं।