Hyndai EXTER को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस, 60,000 से ज्यादा लोगो ने किया इसे बुक

नई दिल्ली, 04 सितम्बर , 2023 : मार्केट में इस समय कार मेकर कंपनियों को माइक्रो एसयूवी का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। पिछले लॉन्च हुई टाटा पांच के बाद हुंडई मोटर इंडिया की भी हाल ही में लॉन्च हुई एंट्री लेवल Hyndai EXTER लेकर जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है।
कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Hyndai EXTER की 60,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। ऐसे में कम कीमत में आने वाली कार को खरीदने का लोगों में रुझान आने लगा है। कंपनी Hyndai EXTER को खास तौर पर कम बजट वाले ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है, ऐसे में आप भी खरीदारी करने के बारे में आप भी इसे खरीदने से पहले इसके डिटेल्स इसके लोक डिजाइन और फीचर्स की डिटेल्स यहां पर पढ़ सकते हैं।
हुंडई एक्सटर बीते महीने (अगस्त) हुंडई ने कुल 71,435 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 62 210 यूनिट्स के सेल्स का ऑकड़ रहा है। तो वही 6 लाख के बजट में आने वाली इस कार को ग्राहक खूब पंसद कर रहे है।
हुंडई की न्यू एक्सटर की सिर्फ 6 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत है, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp का पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी इसे CNG वैरिएंट में भी ऑफर कर रही है। CNG मोड पर इंजन 69hp का पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
न्यू एक्सटर के फीचर्स
कंपनी के न्यू एक्सटर के फीचर्स बात करें तो इसमें बॉडी कलर्स बंपर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर 4.2-इंच MID के साथ, मल्टीपल रीजनल UI लेंग्वेज फ्रंट पावर विंडोज, एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट, मैनुअल AC, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट जैसी खासियतें है।
वही सेफ्टी के मामले में 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, 3-पॉइंट सीट बेल्ट सभी सीट के लिए, सीट बेल्ट रिमायंडर, LED टेल लैम्प,रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल , हिल स्टार्ट असिस्ट, जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।