भारत में लॉन्च हुई Hyundai i20 Facelift, शुरुआत कीमत 6.99 लाख रुपए

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

भारत में लॉन्च हुई Hyundai i20 Facelift, शुरुआत कीमत 6.99 लाख रुपए

Hyundai i20 Facelift


नई दिल्ली, 10 सितम्बर , 2023 : हुंडई इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपए रहेगी। नए मॉडल में कार के फ्रंट और रियर बंपर को अपग्रेड किया गया है।

इसके फ्रंट में नया 2D हुंडई लोगो मिलेगा। जैसा एक्सटर और नई वरना में भी देखने को मिला था। इसके इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में स्टैंडर्ड तौर पर 26 फीचर्स को शामिल किया गया है। जिनमें 6 एयरबैग भी शामिल हैं। 

हुंडई i20 फेसलिफ्ट का इंजन

इस प्रीमियम हैचबैक में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 83Hp का मैक्सिमम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

इस 1.2 पेट्रोल इंजन में आइडल स्टॉप एंड गो (ISG) फीचर दिया है। कंपनी ने 1.0 लीटर के पेट्रोल वैरिएंट को बंद कर दिया है। ये इंजन 7 स्पीड DCT और 6 स्पीड iMT के साथ आता था।

हुंडई i20 फेसलिफ्ट के फीचर्स

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें फीचर्स एंबीयंट लाइटिंग, डूर आर्मरेस्ट और लैदरेट पैडिंग को बरकरार रखा गया है। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो के साथ एपल कारप्ले, 7 स्पीकर के साथ आने वाला Bose साउंड सिस्टम, वायरलैस चार्जर मिलता रहेगा।

इसमें सिंगल पैन सनरूफ और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाएंगे। इसे अमेजन ग्रे समेत 6 मोनोटोन और 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में खरीद पाएंगे।

हुंडई i20 फेसलिफ्ट की सेफ्टी

इस हैचबैक में स्टैंडर्ड तौर पर 26 फीचर्स मिलेंगे। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSN), 3-पॉइंट सीट बेल्ट और सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर समेत कई अन्य फीचर्स दिए हैं।

इसमें 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स, 127 एंबेडेड VR कमांड, 52 हिंग्लिश वॉयस कमांड, ओवर-द-एयर अपडेट, 10 रीजनल और 2 इंटरनेशन लैंग्वेज को सपोर्ट करने वाला मल्टी लैंग्वेज UI भी मिलता है।