Hyundai Inster EV: इंतज़ार खत्म! इस दिन लॉन्च होगी ये शानदार इलेक्ट्रिक कार
Hyundai Inster EV: भारतीय इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर के डिमांड के चलते जल्द ही Hyundai अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर को लॉन्च करने जा रही है।
हुंडई मोटर्स की तरफ से आने वाली इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर में 430 किलोमीटर की धाकड़ रेंज के साथ हमें कहीं आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
आपको बता दे की दरअसल या हुंडई की तरफ से आने वाली सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक व्हीकल होने वाली है, जो की बाजार में Hyundai Inster EV के नाम से लांच किया जाएगा। चलिए आज हम आपको इस फोर व्हीलर में मिलने वाले सभी फीचर्स इसके कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Hyundai Inster EV के आकर्षक डिजाइन
हुंडई की तरफ से आने वाला Hyundai Inster इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर कंपैक्ट सिटी कार के तौर पर डेवलप किया गया है, जो की पूरी तरह से देखने में आकर्षक लगता है। यह एक कंपैक्ट मिनी SUV होने वाली है जिसे पूरी तरह से सव लुक प्रदान की गई है जिसमें एलॉय व्हील्स और छोटे टायर देखने को मिलेंगे।
Hyundai Inster EV के फिचर्स
Hyundai Inster EV में कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं, जैसे की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ड्यूल एयरबैग, ABS, पावर स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, सीट बेल्ट के अलावा एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी और कंफर्टेबल सीट दी गई है। जो की ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बढ़ती है।
Hyundai Inster EV के बैटरी और रेंज
छोटा सा दिखने वाले इस मिनी इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर में 350 से 450 KM की रेंज देखने को मिल जाती है दरअसल कंपनी के तरफ से इस टीवी में काफी बड़ी लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है जो की सिंगल चार्ज में 450KM की रेंज देने में सक्षम है वही पावरफुल मोटर की बदौलत या 140 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।
Hyundai Inster EV की कीमत
यदि आप Hyundai Inster EV को खरीदने के लिए इसके कीमत के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस फोर व्हीलर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख से 12 लाख रुपए हो सकती है। जो कि भारतीय बाजार में Tata Punch EV को टक्कर देने में सक्षम है।