हुंडई की इस कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 6 एयरबैग और सेफ्टी में है 5-स्टार रेटिंग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

हुंडई की इस कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 6 एयरबैग और सेफ्टी में है 5-स्टार रेटिंग

Hyundai Verna


जो ग्राहक हुंडई वरना (Hyundai Verna) खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि कंपनी अपनी इस लग्जरी सेडान कार पर नवंबर 2023 में 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है। भारत में वरना की कीमतें 10.90 लाख रुपये से शुरू होती हैं। लॉन्च के बाद से नई जेनरेशन की सेडान पर दूसरी बार छूट मिल रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

क्या ऑफर मिल रहा?

अपने मंथली डिस्काउंट के रूप में चुनिंदा हुंडई डीलर अपने कई मॉडलों और वैरिएंट पर बेनिफिट्स की पेशकश कर रहे हैं। इस डिस्काउंट ऑफर में हुंडई रेंज का नया मॉडल वरना सेडान भी शामिल है। नई हुंडई वरना (Hyundai Verna) पर 20,000 रुपये तक की नकद छूट मिल रही है। इस कार पर 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। 

ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग

इस साल अक्टूबर में हुंडई वरना (Hyundai Verna) को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली थी। हालांकि, मॉडल अडल्ट और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी में क्रमशः 34 में से 28.18 अंक और 49 में से 42 अंक हासिल करने में कामयाब रहा। हालांकि, कार के बॉडी शेल को आगे के भार को झेलने में सक्षम नहीं माना गया।

हुंडई के सभी मॉडल 6 एयरबैग से लैस

आपको बता दें कि कार निर्माता हुंडई ने अपने सभी मॉडलों को मानक के हिसाब से अपडेट किया है। कंपनी ने अपने सभी मॉडलों के बेस वैरिएंट में भी 6 एयरबैग लगा दिए हैं, जिससे हुंडई ऐसा करने वाला भारत का पहला ब्रांड बन गया है।