हुंडई ने पॉपुलर सब 4-मीटर SUV वेन्यू को किया लॉन्च, ADAS सिस्टम के साथ आएगी ये नई कार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

हुंडई ने पॉपुलर सब 4-मीटर SUV वेन्यू को किया लॉन्च, ADAS सिस्टम के साथ आएगी ये नई कार

hyundai


नई दिल्ली, 05 सितम्बर , 2023 : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने पॉपुलर सब 4-मीटर SUV वेन्यू को लॉन्च कर दिया है। इस SUV में अब एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलेगा। इस तरह ये अपने सेगमेंट में इस फीचर के साथ आने वाली पहली कार बन गई है। इतना ही ADAS वाली ये देश की सबसे सस्ती कार भी हो गई है। कंपनी ने वेन्यू और वेन्यू N लाइन दोनों को लॉन्च किया है। 2023 वेन्यू की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10,32,600 रुपए और वेन्यू N लाइन की शुरुआती कीमत 11,99,900 रुपए है।

हुंडई ने नई स्मार्टसेंस टेक्नोलॉजी के साथ वेन्यू और वेन्यू N लाइन अब एक नया पावरट्रेन का इस्तेमाल किया है। इसमें 1.0-लीटर T-GDi (टर्बो गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन) पेट्रोल इंजन है जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

हुंडई वेन्यू और वेन्यू N लाइन को हुंडई स्मार्टसेंस ADAS टेक्नोलॉजी से मजबूत किया गया है, जो बेहतर ड्राइविंग सुरक्षा और सुविधा देती है।

ड्राइविंग सेफ्टी

फॉर्वर्ड कॉलिशन वॉर्निंग (FCW)
फॉर्वर्ड कॉलिशन-अवॉयडेंस असिस्ट - कार (FCA-Car)
फॉर्वर्ड कॉलिशन-अवॉयडेंस असिस्ट - पेडेस्ट्रियन (FCA-Ped)
फॉर्वर्ड कॉलिशन-अवॉयडेंस असिस्ट - साइकिल (FCA-Cyl)
लेन कीपिंग असिस्ट (LKA)
लेन डिपार्टचर वॉर्निंग (LDW)
ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग (DAW)
ड्राइविंग कन्वीन्यंस

लेन फॉलोविंग असिस्ट (LFA)
हाई बीम असिस्ट (HBA)
लीडिंग व्हीकल डिपार्टचर अलर्ट (LVDA)