किलर लुक में आ रही है Hyundai की नई Verna, एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन के साथ तहलका मचा देगी

New Hyundai Verna 2023 : जानी-मानी वहां निर्माता कंपनी हुंडई कंपनी अपनी नई जनरेशन Hyundai Verna को देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें शानदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन मिलेगा।
इसी के साथ इसके लुक में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।लुक और डिजाइन की बात करें तो Hyundai Verna कार के सामने के हिस्से को थोड़ा सा नया बदलाव देखने को मिल सकता है।
यह नई कार स्पोर्टी लुक और आकर्षक रूप में नए सिरे से डिजाइन की गई ग्रिल के साथ देखने को मिल सकती है। इसके आलावा कार में पैरामीट्रिक पैटर्न, एलईडी लाइटबार कार की ग्रिल, नया बंपर और LED हेडलाइट यूनिट देखने को मिल सकता है।
उसके बोनट के साथ बंपर पर शार्प डिजाइन और बॉडी लाइंस पर कट और क्रीज दिया गया हैं। वहीं इसके अलॉय व्हील काफी आकर्षक लुक में दिखेंगे।
Hyundai Verna का नया इंजन
नई हुंडई वरना में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके साथ 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पैट्रोल इंजन मिलने वाला है।
इस इंजन को 6 स्पीड MT और 7 स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है। कंपनी इस बार अपनी सेडान में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं देगी, दोनों ही इंजन पेट्रोल के होने वाले हैं।
Hyundai Verna फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई Hyundai Verna कार में 10.25 इंच के बड़े साइज वाली दो डुअल 10.25-इंच स्क्रीन के साथ डुअल स्क्रीन सेटअप देखने को मिलेंगी। इस कार में स्विचेबल टाइप इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है।
पहली स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्लाइमेट कंट्रोलर दी है। एडवांस फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्राइवर डिस्प्ले, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस, कार के केबिन में फोन होल्डर, मल्टीपल बॉटल होल्डर, मल्टी परपज कंसोल, डुअल टोन ब्लैक कलर स्कीम देखने को मिलेंगे।
वहीं Hyundai Verna में बूट स्पेस काफी अच्छा मिलता है। इसके साथ ही व्हीलबेस थोड़ा बढ़कर 2670 मिमी कर दिया गया है और बूट स्पेस 528 लीटर का है।