यह बाइक ख़रीदने पर आपको मिलने जा रही 10 साल तक की फ़्री सर्विस

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

यह बाइक ख़रीदने पर आपको मिलने जा रही 10 साल तक की फ़्री सर्विस

होंडा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त बाइक लेकर आई है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने ग्राहको के लिए ऑफर लेकर आई है। कंपनी का कहना है कि 10 हजार ग्राहकों को 10 साल तक की वारंटी मिलेगी। नीचे खबर में विस्तार से पढ़ें-

होंडा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त बाइक लेकर आई है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने ग्राहको के लिए ऑफर लेकर आई है। कंपनी का कहना है कि 10 हजार ग्राहकों को 10 साल तक की वारंटी मिलेगी। नीचे खबर में विस्तार से पढ़ें-


नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) अपने बिग विंग ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी इस ऑफर के तहत 'एक्सटेंडेड वारंटी' और 'एक्सटेंडेड वारंटी प्लस' प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम में H'ness CB350 या CB350RS मोटरसाइकिल खरीदने वाले शुरुआती 10 हजार ग्राहकों को फायदा मिलेगा।

इन्हें बिना किसी एक्सट्रा खर्च के वारंटी को एक्सटेंड किया जाएगा। ऑफर का फायदा 8 अगस्त 2023 तक लागू रहेगा। वहीं, पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर ग्राहकों को फायदा मिलेगा। इस प्रोग्राम में ग्राहकों को 10 साल की वारंटी को सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।

होंडा की दोनों मोटरसाइकिल H’ness CB350 और CB350RS OBD2B कंप्लेंट इंजन के साथ आती है। दोनों में 350cc के दमदार इंजन दिया है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल से होता है। इन बाइक्स के कुल 6 वैरिएंट आएंगे। ये कंपनी की प्रीमियम बाइक हैं। जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख से ज्यादा है।

45mm की एक बड़ी टेलपाइप मिलेगी

होंडा ने प्राइमरी और सेकेंडरी वाइब्रेशन को खत्म करने के लिए सिलेंडर पर मेन शाफ्ट कोएक्सियल बैलेंसर लगाया है। बोल्ड लो-पिच ध्वनि उत्पन्न करने के लिए संतुलन को अनुकूलित करने के लिए CB350 निकास प्रणाली में 45mm की एक बड़ी टेलपाइप है। नई मोटरसाइकिल में होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) है, जो फ्रंट और रियर व्हील स्पीड के बीच अंतर का पता लगाकर रियर व्हील ट्रैक्शन को बनाए रखने में मदद करता है। मीटर के एक स्विच की मदद से चालू/बंद किया जा सकता है।

30Nm का मैक्सिमम टॉर्क मिलेगा

जापानी कंपनी ने CB350 ग्राहकों के लिए एक नया कस्टमाइजेशन सेक्शन 'माई सीबी, माई वे' भी पेश किया है। यह होंडा जीनियस एक्सेसरीज कस्टम किट मार्च 2023 के अंत तक BigWing डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। 2023 होंडा CB350 रेंज 350cc, एयर-कूल्ड 4 स्ट्रोक OHC सिंगल-सिलेंडर OBD2B कम्प्लायंट इंजन द्वारा ऑपरेट है, जो PGM-FI टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 30Nm पर 3000rpm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।

दोनों बाइक के 3-3 वैरिएंट मिलेंगे

नई होंडा CB350 और नई CB350RS DLX प्रो वैरिएंट अब होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) से लैस हैं। राइडर अपने स्मार्टफोन को HSVCS एप्लिकेशन के जरिए ब्लूटूथ के जरिए मोटरसाइकिल से कनेक्ट कर सकता है। यह राइडर को फोन कॉल, नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक और आने वाले मैसेज सहित कई फीचर्स से लैस है। डिजिटल डिस्प्ले में जब सिस्टम व्यस्त होता है तब T इंडिकेटर झिलमिलाता है। होंडा CB350 को DLX, DLX प्रो और DLX प्रो क्रोम में खरीद सकते हैं। वहीं, CB350RS को DLX, DLX प्रो और DLX प्रो डुअल टोन वैरिएंट में खरीद सकते हैं।