अगर आप अपनी गाड़ी को ग़लत दिशा में चलाते हैं तो यह आपके लिए हो सकता है ख़तरनाक, जानिए क्या है पूरा मामला

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

अगर आप अपनी गाड़ी को ग़लत दिशा में चलाते हैं तो यह आपके लिए हो सकता है ख़तरनाक, जानिए क्या है पूरा मामला

Lucknow Traffic Police : ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियमों को लेकर सख्त होती जा रही है। ऐसे में अब गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं है। ट्रैफिक पुलिस ने नियमों में बदलाव किया है। नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं-

Lucknow Traffic Police : ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियमों को लेकर सख्त होती जा रही है। ऐसे में अब गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं है। ट्रैफिक पुलिस ने नियमों में बदलाव किया है। नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं-


नई दिल्ली। सड़क पर उल्‍टी दिशा में गाड़ी चलाने से परहेज न करने वालों पर लगाम लगाने के लिए यूपी ट्रैफिक पुलिस नया और ऐसा तरीका अपनाने जा रही है। यह तरीका ऐसा करने वालों पर बहुत भारी गुजरेगा। अहमदाबाद की तर्ज पर लखनऊ में उल्टी दिशा में गाड़ी चलाने पर पहिया पंचर हो जाएगा। इसके लिए खास ब्रेकर लगेगा। ट्रॉयल के तौर पर इसे शहर के दो मुख्य मार्ग व फ्लाई ओवर पर लगाया जाएगा।

दरअसल, एक बुजुर्ग ने ट्रैफिक पुलिस को इस बारे में सुझाव दिया था। जेसीपी कानून व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल और डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव को यह पसन्द आया था। ब्रेकर मंगवाने पर बात हो रही थी, तभी पता चला कि कुछ समय पहले एक कम्पनी की ओर से पुलिस को ट्रॉयल के लिए दिया गया था।

जो पुलिस लाइन में रखा है। नो पार्किंग अभियान का एक महीना 24 अगस्त को पूरा हो रहा है। इसी दिन दो स्थान चिह्नित कर ट्रॉयल के तौर पर ब्रेकर लगवाने का दावा किया जा रहा है। पुलिस अफसरों का कहना है कि उल्टी दिशा में आने वाले वाहन ब्रेकर से गुजरेंगे, तो पिन पहिया को पंचर कर देगी। इससे और कोई नुकसान वाहन नहीं होगा।

पुराने लखनऊ में घंटों लगा रहा भीषण जाम

पुराने लखनऊ में सोमवार को घंटों भीषण जाम लगा रहा। चौक, रकाबगंज, पांडेयगंज, नाका, नक्खास, सहादतगंज तक लोग जाम से जूझते रहे। नाका के मोतीनगर मोड़ से रकाबगंज तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। होमगार्ड और ट्रैफिक पुलिस ने रास्ता खाली कराने के लिए भागदौड़ करते रहे पर आम वाहन सवारों को राहत नहीं मिली। बीच में लगाए पत्थर के डिवाइडर आड़े-तिरछे होने से वाहनों का आवागामन बाधित होने के साथ वाहनों के टकराने का भी खतरा है।