अगस्त महीने में इन SUVs ने किया कई हैचबेक का सफाया, सब रिकॉर्ड तोड़ कर बनी नंबर 1

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

अगस्त महीने में इन SUVs ने किया कई हैचबेक का सफाया, सब रिकॉर्ड तोड़ कर बनी नंबर 1

Maruti Suzuki Brezza


नई दिल्ली, 15 सितम्बर, 2023 : देश के पैसेंजर व्हीकल सेक्टर में एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। यही कारण है कि सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट पर अपना पूरा फोकस कर दिया है। अब आपको आए दिन कोइ न कोई नई एसयूवी बाजार में लॉन्च होती दिख जाएगी।

अब अगर एसयूवी की भारतीय वाहन बाजार में डिमांड को लेकर बात करें तो सभी कंपनियों ने अपनी अगस्त 2023 के सेल रिपोर्ट जारी कर दिया है। जिसमें एसयूवी की पिछले महीनें हुई सेल की डिटेल्स भी शामिल हैं। आज इस रिपोर्ट में हम पिछले महीने की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी के बारे में जानेंगे।

Maruti Suzuki Brezza की डिटेल्स

कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Suzuki Brezza की पिछले महीनें यानी अगस्त 2023 में कुल 14,572 यूनिट को सेल किया है। इस हिसाब से यह पिछले महीनें सबसे ज्यादा से बिकने वाली एसयूवी में पहले नंबर पर थी। हालांकि इसकी बिक्री में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Tata Punch की डिटेल्स

कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Punch की पिछले महीनें यानी अगस्त 2023 में कुल 14,523 यूनिट को सेल किया है। इस हिसाब से यह पिछले महीनें सबसे ज्यादा से बिकने वाली एसयूवी में दूसरे नंबर पर थी। इस एसयूवी को अब बाजार में हुंडई एक्सटर से टक्कर मिलती है।

Hyundai Creta की डिटेल्स

कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta की पिछले महीनें यानी अगस्त 2023 में कुल 13,832 यूनिट को सेल किया है। इस हिसाब से यह पिछले महीनें सबसे ज्यादा से बिकने वाली एसयूवी में तीसरे नंबर पर थी। वहीं इसकी बिक्री में 10 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है।

Maruti Suzuki Fronx की डिटेल्स

कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Suzuki Fronx की पिछले महीनें यानी अगस्त 2023 में कुल 12,164 यूनिट को सेल किया है। इस हिसाब से यह पिछले महीनें सबसे ज्यादा से बिकने वाली एसयूवी में चौथे नंबर पर थी।

Maruti Suzuki Grand Vitara की डिटेल्स

कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Suzuki Fronx की पिछले महीनें यानी अगस्त 2023 में कुल 11,818 यूनिट को सेल किया है। इस हिसाब से यह पिछले महीनें सबसे ज्यादा से बिकने वाली एसयूवी में पांचवे नंबर पर थी।