मात्र 30 दिन में बिकीं क़रीब ढाई लाख बाइकें, कंपनी को हो रहा बेहतरीन फ़ायदा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

मात्र 30 दिन में बिकीं क़रीब ढाई लाख बाइकें, कंपनी को हो रहा बेहतरीन फ़ायदा

Hero Motorcycle : हीरो कंपनी की बाइक्स लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। हाल ही में एक खबर आई है। जिसमें पता चला है। सिर्फ 30 दिनों में  2.29 लाख लोगों ने हीरो की सबसे ज्यादा बाइक खरीदी है।

Hero Motorcycle : हीरो कंपनी की बाइक्स लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। हाल ही में एक खबर आई है। जिसमें पता चला है। सिर्फ 30 दिनों में  2.29 लाख लोगों ने हीरो की सबसे ज्यादा बाइक खरीदी है। 


NEW DELHI : मोटरसाइकिल की दुनिया में हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा कायम है और इसके कम्यूटर मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर ने बीते जुलाई में भी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का खिताब बरकरार रखा। हीरो स्प्लेंडर को पिछले महीने 2.2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा। 

बीते जुलाई में हीरो स्पलेंडर ने होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine), बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar), टीवीएस अपाचे (TVS Apache) समेत अन्य पॉपुलर मोटरसाइकल और स्कूटर को पछाड़ते हुए बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल के खिताब पर कब्जा जमाए रखा। इस साल की शुरुआत से ही हीरो स्पलेंडर देश की बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर बनी हुई है।

पिछले महीने 31 दिनों में कितने लोगों ने खरीदी?

पिछले महीने, यानी जुलाई 2023 में हीरो स्पलेंडर को 2,28,847 ग्राहकों ने खरीदा। हालांकि, पिछले साल जुलाई के मुकाबले हीरो स्पलेंडर की बिक्री में इस साल जुलाई में 8.61 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जुलाई 2022 में हीरो स्पलेंडर को 2,50,409 ग्राहकों ने खरीदा था।

Hero Splendor से कितनी पीछे रही Honda CB Shine

पिछले महीने, यानी जुलाई 2023 में हीरो स्प्लेंडर के बाद होंडा सीबी शाइन दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल रही। हालांकि, स्पलेंडर की बिक्री सीबी शाइन के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा है। Honda CB Shine को पिछले महीने 1,03,072 ग्राहकों ने खरीदा। तीसरे नंबर पर Bajaj Pulsar रही, जिसे 87,958 ग्राहकों ने खरीदा।

Hero Splendor क्यों सबसे ज्यादा बिकती है?

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी टॉप सेलिंग बाइक स्पलेंडर को कम्यूटर बाइक के रूप में पेश किया है और यह 100 cc से लेकर 125 cc तक में आती है। Splendor सीरीज के तहज कई सारे मॉडल बिकते हैं, जिनमें स्पलेंडर प्लस, स्पलेंडर प्लस एक्सटेक, सुपर स्पलेंडर, सुपर स्पलेंडर एक्सटेक समेत अन्य प्रोडक्ट्स हैं।

प्राइस कितनी?

भारतीय बाजार में Hero Splendor सीरीज की शुरुआती एक्स-शोरूम, दिल्ली कीमत 74,491 रुपये है। आम आदमी की इस फेवरेट बाइक के लुक और फीचर्स तो अच्छे हैं ही, साथ ही यह माइलेज भी बेहतरीन है।