Income Tax Notice: आपके घर भी आ सकता है ऐसा फर्जी इनकम टैक्स का नोटिस, ऐसे करें पहचान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Income Tax Notice: आपके घर भी आ सकता है ऐसा फर्जी इनकम टैक्स का नोटिस, ऐसे करें पहचान

Income Tax Notice


Income tax Notice : इनकम टैक्स रिटर्न (Income tax return) भरा है? आईटी विभाग ने अब तक तो असेसमेंट पूरा कर लिया होगा. अब आपको इंटीमेशन (Intimation) आएगा.

यह सभी टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के पास आता है. लेकिन, कुछ लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax department) की तरफ से नोटिस (IT Notice) भी मिलता है.

ये वो टैक्सपेयर होते हैं, जिनके रिटर्न भरने में कोई गलती हो गई हो या फिर दिए गए टैक्स से कम भुगतान किया गया हो. क्या आपको इनकम टैक्स विभाग (Income tax) से नोटिस आया है?

इनकम टैक्स नोटिस का नकली नोटिस?

नोटिस आना कोई नई बात नहीं, लेकिन कहीं ये नोटिस नकली (Fake Income tax notice) तो नहीं? हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें लोगों से इनकम टैक्स नोटिस (Income tax notice) को लेकर ठगी की जा रही है.

मतलब लोगों के घरों पर नकली नोटिस भेजा जा रहा है. तो कहीं आपको भी तो नकली नोटिस नहीं आया है? अगर ऐसा है भी तो भी घबराने की जरूरत नहीं. अब आप आसानी से नकली नोटिस के बारे में पता लगा सकते हैं.

IT विभाग की साइट से करें चेक

कई बार इनकम टैक्स नोटिस (Income tax Notice) की कम जानकारी के चलते फ्रॉड करने वाले लोग टैक्सपेयर्स (Taxpayers) का फायदा उठा लेते हैं. फ्रॉड करने वाले आम जनता को फोन और मेल करके ठगी करते हैं.

लेकिन, अब आप इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग (e-filing) वेबसाइट पर इस बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं.

इन स्टेप्स को फॉलो करें (Steps to check income tax notice)

इनकम टैक्स विभाग के पोर्टल - www.incometaxindiaefiling.gov.in पर विजिट करें

अब ‘Quick Links’ पर जाएं

यहां ‘Authenticate’ के नीचे आप ‘Notice/Order Issued By ITD’ पर क्लिक करें

नोटिस में मिले डॉक्यूमेंट नंबर या PAN नंबर, एसेसेमेंट ईयर, महीना और नोटिस इश्यू होने का साल दर्ज करें अब ‘Captcha Code’ दर्ज कर सबमिट करें

इतना करते ही आपके सामने ‘Yes, Notice is valid and issued by Income Tax Authority’ लिखा दिखेगा (अगर असली होगा तो)

फर्जी नोटिस का चलेगा पता

अगर आपको ऐसा लिखा हुआ नहीं दिखाई देगा तो मतलब कि आपका नोटिस फेक (Fake Income tax notice) है. मतलब कोई आपके साथ ठगी करने का प्लान बना रहा है.

hइसलिए नोटिस आने के बाद उसको इनकम टैक्स विभाग की साइट (How to check genuine Income tax notice) से जरूर चेक करें.