Income Tax Saving: टैक्सपेयर्स आसानी से बचा सकते हैं 37 हजार 500 रुपये

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Income Tax Saving: टैक्सपेयर्स आसानी से बचा सकते हैं 37 हजार 500 रुपये

pic


बजट 2023 में वित्त मंत्रालय ने टैक्स व्यवस्था में बदलाव किया है. इसके तहत 3 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वाले टैक्सपेयर्स को टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है. जबकि, 15 लाख रुपये तक सालाना कमाई वाले करदाताओं को नई कर व्यवस्था 2023 का चुनाव करने पर सीधे 37,500 रुपये की बचत होगी.

मिडिल क्लास को राहत देते हुए बजट 2023 में वित्त मंत्रालय ने नई कर व्यवस्था को रिवाइज करते हुए टैक्स स्लैब की संख्या को घटाकर 5 कर दिया है. जबकि, टैक्स रेट्स में भी बदलाव किया गया है और करदाताओं के लिए टैक्स छूट लिमिट बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई है.

रिवाइज नई कर व्यवस्था 2023 में टैक्स रेट्स-

टोटल इनकम (रुपये में) टैक्स रेट (प्रतिशत में)

0-3 लाख शून्य

3-6 लाख 5

6-9 लाख 10

9-12 लाख 15

12-15 लाख 20

15 लाख से अधिक 30

15 लाख आय वाले बचा पाएंगे 37,500 रुपये-

नई कर व्यवस्था को रिवाइज करने से पहले सालाना 15,00,000 लाख रुपये की कमाई करने वाले टैक्सपेयर्स को 1,87,500 रुपये टैक्स देना होता था. लेकिन, रिवाइज नई कर व्यवस्था 2023 के बाद अब टैक्सपेयर्स को केवल 1,50,000 रुपये टैक्स देना होगा.

इसका मतलब है कि अब टैक्सपेयर्स को सीधे 37,500 रुपये की बचत होगी. इसी तरह 9,00,000 रुपये की सालाना आय वालों को केवल 45 हजार रुपए टैक्स देना होगा. यह उसकी आय का केवल 5 प्रतिशत है.