कारों की दुनिया में भारत का दबदबा, इस कंपनी ने बनाया निर्यात का नया रिकॉर्ड

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

कारों की दुनिया में भारत का दबदबा, इस कंपनी ने बनाया निर्यात का नया रिकॉर्ड

Maruti Suzuki Car


अगर चालू फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के पहले दो महीनों में हुए कार एक्सपोर्ट की बात करें तो इसमें भी मारुति सुजुकी टॉप पर चल रही है। बता दें कि मारुति सुजुकी इस दौरान कुल 39,205 यूनिट्स कार का निर्यात करके इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। 

बीते कुछ सालों से लगातार भारत से कारों के निर्यात में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि FY 2021-22 में भारत से कुल 5,77,875 यूनिट कारों का निर्यात हुआ था। जबकि यही आंकड़ा FY 2022-23 में बढ़कर 6,62,703 यूनिट हो गया था। इसके अलावा, FY 2023-24 में भी भारत ने कल 6,72,105 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया था।

बता दें कि एक्सपोर्ट के मामले में भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी लगातार टॉप पर रह रही है। मारुति सुजुकी ने FY 2022-23 में कुल 2,55,439 यूनिट जबकि FY 2023-24 में कुल 2,80,712 यूनिट कारों का निर्यात किया है। मारुति सुजुकी ने चालू FY 2024-25 में भी इस रफ्तार को बनाए रखा है। आइए जानते हैं FY 2024-25 के पहले 2 महीनों में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करने वाली 5 कंपनियों के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसा रहा पिछले 2 महीनों का एक्सपोर्ट

अगर चालू फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के पहले दो महीनों में हुए कार एक्सपोर्ट की बात करें तो इसमें भी मारुति सुजुकी टॉप पर चल रही है। बता दें कि मारुति सुजुकी इस दौरान कुल 39,205 यूनिट्स कार का निर्यात करके इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। जबकि दूसरे नंबर पर हुंडई है जिसने बीते दो महीनों के दौरान कुल 27,900 यूनिट्स कार का एक्सपोर्ट किया है।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 13,037 यूनिट्स कार का निर्यात करके होंडा है। जबकि चौथे नंबर पर 7,842 यूनिट्स कार का एक्सपोर्ट करके फॉक्सवैगन है। इसके अलावा, 4,632 यूनिट कार का एक्सपोर्ट करके इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर निसान है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने मचा दिया तहलका

दूसरी ओर अगर बीते महीने यानी मई, 2024 में हुई डोमेस्टिक कार बिक्री की बात करें तो इस दौरान मारुति सुजुकी ने कुल 1,44,002 यूनिट कार बेच डाली। बता दें कि इस दौरान कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने इस दौरान 11.80 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 19,339 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर रही। मारुति डिजायर ने इस दौरान कुल 16,061 यूनिट कार की बिक्री की। बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही। मारुति वैगनआर ने इस दौरान कुल 14,492 यूनिट कार की बिक्री की।