4 लाख में भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 2000 रुपये में हो रही बुकिंग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

4 लाख में भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 2000 रुपये में हो रही बुकिंग

cheapest electric car

Photo Credit: upuklive


कंपनी ने इसे 2022 में पेश कर दिया था, लेकिन अभी भी इसकी लॉन्चिंग का इंतजार देशभर को है।

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को मुंबई बेस्ड स्टार्टअप पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (PMV Electric) ने तैयार किया है। इसका नाम PMV EaS-E है। कंपनी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक माइक्रो कार PMV की कीमत करीब 4 से 5 लाख रुपए होगी। इस ई-कार की लंबाई महज 2915mm है। वहीं, इसे सिर्फ 2000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 160Km की ड्राइविंग रेंज देती है।

इसे इलेक्ट्रिक कार को 15 एम्पीयर के सॉकेट से चार्ज कर सकते हैं। इसका चार्जिंग टाइम लगभग 4 घंटे है। ये टाटा टियागो EV और MG कॉमेट EV से भी सस्ती है। कंपनी ने इसे 2022 में पेश कर दिया था, लेकिन अभी भी इसकी लॉन्चिंग का इंतजार देशभर को है।