Interest Rates : बैंक के इस फैसले से करोड़ों ग्राहक हुए खुश, RBI के निर्देश के खिलाफ उठाया कदम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Interest Rates : बैंक के इस फैसले से करोड़ों ग्राहक हुए खुश, RBI के निर्देश के खिलाफ उठाया कदम

pic


सरकारी बैंकों में से एक बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को होली से पहले तोहफा दिया है और सस्ते लोन की सौगात दे दी है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने कल ही अपने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दी है और होम लोन सस्ते कर दिए हैं.

रविवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन के ब्याज में 0.40 फीसदी की कटौती करते हुए इस 8.5 फीसदी कर दिया है और ये कल से ही लागू हो गए हैं. इसके साथ ही बैंक ने MSME लोन पर ब्याज की दरों को भी घटा दिया. बैंक एमएसएमई लोन पर 8.4 फीसदी की दर से ब्याज लेना शुरू करेगा.

कब से कब तक के लिए है सस्ते लोन लेने का मौका

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने एक बयान में कहा कि ब्याज दरों में किए गए दोनों बदलाव पांच मार्च, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक ही प्रभावी रहेंगे. यानी ये सस्ते लोन की दरों का फायदा कस्टमर्स को लेना है तो उन्हें इसी महीने लोन लेने होंगे. हालांकि बैंक ने दावा किया है कि यह इंडस्ट्री में सबसे कम और सबसे प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें हैं.

प्रोसेसिंग फीस में भी पूरी छूट दे रहा है बैंक ऑफ बड़ौदा

इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में पूरी छूट दे रहा है जबकि एमएसएमई लोन में प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी की छूट दे रहा है.

बैंक का सस्ते लोन की पेशकश पर क्या है कहना

बैंक ने अपने बयान में कहा है कि इसके नए होम लोन रेट जो कि 8.5 फीसदी की दर से लागू हो गए हैं, केवल उनके लिए हैं जो नए लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं. इसके अलावा बैंलेंस ट्रांसफर और इंप्रूवमेंट लोन के तहत भी ये सस्ते लोन लिए जा सकते हैं. बैंक ने बताया है कि ये रेट उधारकर्ता के क्रेडिट स्कोर से लिंक रहेंगे.

बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अजय के खुराना ने कहा है कि "ऐसे मौजूदा माहौल में जहां ब्याज दरें लगातार बढ़ती जा रही हैं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने दरें घटाकर ग्राहकों को सस्ते लोन लेने का मौका दिया है. इसके अलावा उभरते हुए आंत्रप्रेन्योर्स के लिए एमएसएमई लोन सस्ते किए गए हैं जिसके जरिए वो अपनी आर्थिक महत्वकांक्षाओं को फाइनेंस कर सकते हैं."

डिजिटल ऐप और वेबसाइट से लें लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा के लोन लेने के लिए कस्टमर्स इसके डिजिटल साधनों जैसे मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए कर्ज ले सकते हैं. एप्लीकेंट्स इसके अलावा बैंक की शाखाओं में स्वंय जाकर भी सस्ते लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.