बेटी के लिए 15 साल में निवेश कर बनाएं 64 लाख रुपये का फंड, जानिये कैसे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

बेटी के लिए 15 साल में निवेश कर बनाएं 64 लाख रुपये का फंड, जानिये कैसे

Sukanya Samriddhi Yojana

Photo Credit: upuklive


Sukanya Samriddhi Yojana: हर रोज बढ़ ही महंगाई को देखते हुए माता-पिता अपने बच्चों के आने वाले कल को लेकर काफी चिंतित हो जाते हैं।

इस महंगाई में सेविंग्स करना भी कठिन हो गया है। क्यों कि एकसाथ इतना सारा पैसा जमा करना मुश्किल हो रहा है। माता-पिता को खासतौर पर बेटियों की ज्यादा चिंता होती है। ऐसे में वह अपनी बेटियों के लिए पैसा जोड़ने लगते हैं। लेकिन एक मोटी रकम को जमा करना काफी मुश्किल हो जाती है।

आपको बता दें बेटियों को उज्जवल भविष्य के लिए सरकार के द्वारा एक खास स्कीम चलाई जा रही है। जिससे माता-पति उनकी पढ़ाई और शादी जैसे तमाम खर्चों से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं। अब आप सोच रहें होंगे कि ऐसी कौन सी स्कीम जिससे तगड़ा पैसा जमा कर सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं।

बेटियों को मालामाल करने वाली स्कीम

आपको बता दें सरकार के द्वारा एसएसवाई स्कीम यानि कि एसएसवाई स्कीम चलाई जा रही है। इसमें बेटियों के नाम से निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आप बेटी के जन्म के बाद ही खाता ओपन करा सकते हैं। वहीं बेटी की 10 साल आयु होने के बाद इस स्कीम में खाता नहीं ओपन करा सकते हैं।

क्या है मैच्योरिटी पीरियड

एसएसवाईस्कीम में बिटिया के लिए 15 सालों तक निवेश करना होता है। लेकिन इसकी मैच्योरिटी 21 साल में होती है। उदाहरण के तौर पर यदि आपने अपनी 1 साल की बेटी का खाता ओपन कराते हैं तो आपको सिर्फ 15 सालों तक ही निवेश करना है। इसके बाद 6 साल का लॉक इन पीरियड होता है। बेटी के 18 साल होने के बाद 50 फीसदी पैसा निकाल सकता है। इसके बाद जैसे ही बेटी 21 साल की हो जाती है तो उस बची रकम को निकाल सकते हैं।

कैसे प्राप्त होंगे 64 लाख रुपये

अगर आप एसएसवाई स्कीम में मंथली 12,500 रुपये का निवेश करते हैं तो सालाना रकम 1.5 लाख रुपये हो जाती है। 15 साल में आपका फंड 22 लाख 50 हजार रुपये जमा हो जाएगा। सरकार इस स्कीम में निवेशकों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। 21 साल तक आपकी ब्याज की रकम 41 लाख 29 हजार 634 रुपये होगी। यानि कि 21 साल में ब्याज समेत आपका फंड 63 लाख 79 हजार 634 रुपये का हो जाएगा। इस प्रकार से आपको तकरीबन 64 लाख रुपये प्राप्त होंगे।